Jio ने लॉन्च किया 2023 का बंपर प्लान, रोजाना 2.5 GB डेटा, 252 दिनों में 630 GB डेटा, अनलिमिटेड धन धना धन कॉलिंग, जानिए कीमत

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: December 25, 2022 04:19 PM2022-12-25T16:19:51+5:302022-12-25T16:27:33+5:30

Jio ने नये साल के स्वागत में खास 2023 रुपये का प्लान पेश किया है, जिसकी वैधता 252 दिन है। इसमें रोजाना 2.5GB डाटा मिल रहा है यानी 252 दिन की वैलिडिटी के साथ ग्राहक 630 जीबी डेटा का आनंद उठा पाएंगे।

Jio launches plan of 2023, 2.5 GB data daily, unlimited calling | Jio ने लॉन्च किया 2023 का बंपर प्लान, रोजाना 2.5 GB डेटा, 252 दिनों में 630 GB डेटा, अनलिमिटेड धन धना धन कॉलिंग, जानिए कीमत

फाइल फोटो

Highlightsसाल 2023 के धमाकेदार स्वागत में Reliance Jio ने यूजर्स के लिए पेश किया खास ऑफरJio के खास 2023 रुपये का प्लान में मिलेगी 252 दिनों की वैधता, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ यूजर्स को रोजाना 2.5GB डाटा मिलेगा यानी कुल मिलने वाला डेटा होगा 630 जीबी डेटा का

दिल्ली: Reliance Jio ने साल 2023 के आने से पहले ही अपने यूजर्स के लिए खास ऑफर लॉन्च कर दिया है। Jio ने साल 2023 के लिए धमाकेदार स्वागत के लिए जो प्लान लॉन्च किया है, उसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलने वाले हैं गजब के बेनिफिट्स। रिलायंस जियो ने नये साल के स्वागत में 2023 रुपये का प्लान पेश किया है, जिसकी वैधता 252 दिन है। 

2023 रुपये के इस खास प्लान में यूजर्स को रोजाना 2.5GB डाटा मिल रहा है यानी 252 दिन की वैलिडिटी के साथ ग्राहक 630 जीबी डेटा का आनंद उठा पाएंगे। इतना ही नहीं अगर आप 252 दिनों से ज्यादा लंबी वैलिडिटी वाला प्लान चाहते हैं तो Jio ने  प्रीपेड पोर्टफोलियो में पहले से मौजूद 2999 रुपये के प्लान में कुछ नये बेनिफिट्स जोड़ते हुए नये कलेवर में पेश किया है। 

मौजूदा 2999 रुपये के प्लान में कंपनी ने उसकी वैधता में इजाफा कर दिया है यानी 2999 रुपये के प्लान में कंपनी ने 23 दिनों की अतरिक्त वैधता प्रदान करते हुए उसे 365 दिनों से बढ़कर 388 दिन कर दिया है। इसके साथ ही जो यूजर्स इस प्लान का फायदा उठा रहे हैं, उनके मोबाइल डाटा में 75GB एक्स्ट्रा डाटा भी मिलेगा।

Jio डेली प्लान में 2.5GB डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा देता है। इसके अलावा ज्यादा एसएमएस करने की भी सुविधा मिलेगी अलग से। डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटनेट स्पीड घटकर 64Kbps रहेगी यानी की स्पीड लो होने के बावजूद यूजर्स इंटरनेट से जुड़े रहेंगे। 

इतना ही नहीं 2023 रुपये और 2999 रुपये वाले प्लान के साथ Jio अपने यूजर्स के लिए कुछ कॉम्प्लिमेंट्री बेनिफिट्स भी दे रहा है। जिसके तहत JioTV, JioCinema JioSecurity, JioCloud ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। कस्टमर्स JioTV ऐप पर अनलिमिटेड टीवी शो का मजे ले सकते हैं। 

इसके साथ ही JioCinema का सब्सक्रिप्शन भी है, जो Jio के दोनों प्लान के साथ फ्री होगा यानी घर में पॉपकार्न के साथ लीजिए ढेर सारी फिल्मों का आनंद। यह सुविधा वैलिडिटी के साथ बनी रहेगी। इसके अलावा ग्राहकों को JioSecurity ऐप का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है, जो आपके मोबाइल डेटा, मसलन फोन नंबर, ईमेल एड्रेस, बैंक अकाउंट नंबर, ओटीपी आदि अन्य महत्वपूर्ण और गुप्त जानकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है। 23023 रुपये और 2999 रुपये प्लान के बारे में अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो आपको कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर सर्च करनी चाहिए।

Web Title: Jio launches plan of 2023, 2.5 GB data daily, unlimited calling

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे