जानें कौन सी कंपनी दे रही है सबसे सस्ती कीमत पर डेटा, ये हैं कुछ खास प्रीपेड रिचार्ज प्लान

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: July 17, 2018 07:23 AM2018-07-17T07:23:36+5:302018-07-17T07:23:36+5:30

इस खबर में हम आपको अलग-अलग कंपनियों के 200 रुपये के अंदर 1.5 जीबी डेटा ऑफर के बारे में बताएंगे।

Jio Vs Airtel Vs Vodafone Vs BSNL: 1.5 GB Data Per Day Prepaid Recharge Plans | जानें कौन सी कंपनी दे रही है सबसे सस्ती कीमत पर डेटा, ये हैं कुछ खास प्रीपेड रिचार्ज प्लान

जानें कौन सी कंपनी दे रही है सबसे सस्ती कीमत पर डेटा, ये हैं कुछ खास प्रीपेड रिचार्ज प्लान

नई दिल्ली,  17 जुलाई:  साल 2016 में Jio के लॉन्च होते ही टेलिकॉम कंपनियों के बीच सबसे सस्ते प्लान लाने की मानो होड़ सी लगी हुई है। अब हर कंपनी जियो को टक्कर देने के लिए हर संभव उपाय में लगी हुई है। फिलहाल मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो अपने अलग-अलग प्लान में ग्राहकों को हर दिन 1.5 जीबी डेटा से लेकर 5 जीबी डेटा तक ऑफर करती है। इस खबर में हम आपको अलग-अलग कंपनियों के 200 रुपये के अंदर 1.5 जीबी डेटा ऑफर के बारे में बताएंगे।

Reliance Jio का  149 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज

इस प्लान के तहत Jio कंपनी 42 जीबी का डेटा (1.5 जीबी डेली लिमिट) और अनलिमिटेड वॉयस कॉल का ऑफर देता है जिसकी वैधता 28 दिनों के लिए है। इसके अलावा यूजर प्रतिदिन 100 SMS भी भेज सकते हैं। इस प्लान में ग्राहकों को जियो ऐप्स की सुविधा मुफ्त में मिलती है।

ये भी पढ़ें- BSNL का धमाकेदार प्लान, यूजर्स को मिलेगा मात्र 39 रुपये में अनलिमिटेड कॉल-100 SMS

Airtel का 199 रुपये का प्लान

इस प्लान के तहत Airtel 39.2 जीबी का डेटा (1.4 जीबी डेली लिमिट) के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 SMS का ऑफर देता है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों के लिए है।

Vodafone का 199 रुपये का प्लान

वोडाफोन इस प्लान के तहत 39.2 जीबी का डेटा (1.4 जीबी डेली लिमिट) के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 SMS का ऑफर देता है। ग्राहकों को इस प्लान में Vodafone Play ऐप का भी लुफ्त उठा सकते हैं। इस प्लान की वैधता 28 दिनों के लिए है।

ये भी पढ़ें- Vodafone का यह नया प्लान Jio पर पड़ेगा भारी, अब 299 रुपये में मिलेगा रेड बेसिक पोस्टपेड प्लान

BSNL का 98 रुपये का प्लान

इस प्लान में BSNL 39 जीबी का डेटा देता है जिसकी डेली लिमिट 1.4 जीबी है। कंपनी इस पैक में वॉयस कॉलिंग की सुविधा नहीं देती है।  इस प्लान की वैधता 26 दिनों के लिए है।

एक नजर में डालें बेस्ट डेटा प्लान

200 रुपये से कम में बेस्ट प्रीपेड डेटा प्लान
कंपनियांकीमतकॉल

डेटा

वैलिडिटी
Reliance Jio149 रुपयेअनलिमिटेड वॉयस कॉल1.5 जीबी डेली लिमिट28 दिन
Airtel199 रुपयेअनलिमिटेड वॉयस कॉल1.4 जीबी डेली लिमिट28 दिन
Vodafone199 रुपयेअनलिमिटेड वॉयस कॉल1.4 जीबी डेली लिमिट28 दिन
BSNL98 रुपयेअनलिमिटेड वॉयस कॉल1.4 जीबी डेली लिमिट26 दिन

 

Web Title: Jio Vs Airtel Vs Vodafone Vs BSNL: 1.5 GB Data Per Day Prepaid Recharge Plans

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे