Jio GigaFiber की सर्विस आज से शुरू, तुरंत कर लें रजिस्ट्रेशन, फ्री मिलेगा LED टीवी

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: September 5, 2019 04:36 PM2019-09-05T16:36:25+5:302019-09-05T16:36:25+5:30

सबसे बड़ा सवाल यह है कि Jio GigaFiber के लिए आप रजिस्ट्रेशन कैसे करें। हम अपनी इस खबर में आपको बता रहे हैं कि अगर आप जियो गीगाफाइबर के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो कैसे करें। तो आइए कुछ आसान स्टेप्स में जानते हैं...

Jio GigaFiber commercial launched today online registration process, get free led tv | Jio GigaFiber की सर्विस आज से शुरू, तुरंत कर लें रजिस्ट्रेशन, फ्री मिलेगा LED टीवी

Jio GigaFiber commercial launched today

Highlightsकंपनी ने Jio सिम लॉन्च करके टेलीकॉम सेक्टर के सारे समीकरण बदल दिएअब फाइबर ब्रैंड सर्विस को लॉन्च करके कंपनी DTH कंपनियों को पीछे छोड़ने वाली है

मुकेश अंबानी की कंपनी जियो 5 सितंबर को पूरे देशभर में अपने GigaFiber सर्विस को शुरू करने वाली है। कंपनी ऑफिशियली जियो फाइबर प्लान, सेट-टॉप बॉक्स और लैंडलाइन सर्विस को लॉन्च करेगी। लेकिन आधिकारिक लॉन्च से पहले जानें इससे जुड़ी कुछ खास बातों को।

जियो के मार्केट में आने के बाद ही तहलका मचा रही है। इससे पहले कंपनी ने Jio सिम लॉन्च करके टेलीकॉम सेक्टर के सारे समीकरण बदल दिए। वहीं अब फाइबर ब्रैंड सर्विस को लॉन्च करके कंपनी DTH कंपनियों को पीछे छोड़ने वाली है। रिलायंस की इस सर्विस से लोगों को काफी फायदा होने जा रहा है।

वही, अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि Jio GigaFiber के लिए आप रजिस्ट्रेशन कैसे करें। हम अपनी इस खबर में आपको बता रहे हैं कि अगर आप जियो गीगाफाइबर के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो कैसे करें। तो आइए कुछ आसान स्टेप्स में जानते हैं...

अगर आप Jio GigaFiber की सर्विस इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको जियो की ऑफिशियल वेबसाइट jio.com पर जाना होगा या gigafiber.jio.com/registration पर जाएं।

jio-gigafiber-registraions
jio-gigafiber-registraions

वेबसाइट पर जाने के बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप अपने घर पर जियो गीगाफाइबर का कनेक्शन चाहते या फिर ऑफिस में? इनमें से किसी एक को सेलेक्ट करने के बाद आपके एड्रेस के लिए पूछा जाएगा।

एड्रेस देने के बाद आपकी पर्सनल डिटेल जैसे कि नाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी जानी जाएगी। मोबाइल और ई-मेल आईडी देते वक्त ध्यान रखें कि आपकी ओर से दी गई जानकारी गलत न हो। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।

jio-gigafiber-registraions
jio-gigafiber-registraions

ओटीपी एंटर करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और इसके बाद Jio की ओर से आपके पास एक ई-मेल और एक मैसेज आएगा। इसके बाद जियो के अधिकारी आपसे संपर्क करेंगे और फिर आपका जियो गीगाफाइबर का कनेक्शन एक्टिव किया जाएगा।

बता दें कि जियो गीगाफाइबर के लिए कंपनी ने सिक्योरिटी और डिवाइस की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। फिलहाल जियो गीगाफाइबर के साथ सिक्योरिटी के तौर पर 4,500 रुपये लिए जा रहे हैं जिन्हें कनेक्शन कटवाने के बाद वापस कर दिया जाएगा।

नोट: आपको बता दें कि फिलहाल जियो और जियो गीगाफाइबर के नाम से कई सारी वेबसाइट चल रही हैं जिनसे आपको बचकर रहने की जरूरत है।

Web Title: Jio GigaFiber commercial launched today online registration process, get free led tv

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे