हो जाएं अलर्ट! जियो गीगाफाइबर के लिए आ रहे हैं फेक ईमेल, खाली हो सकता है बैंक अकाउंट

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: August 29, 2019 10:39 AM2019-08-29T10:39:23+5:302019-08-29T10:39:23+5:30

Jio Gigafiber के लिए लोगों को फेक ईमेल भेजे जा रहे हैं। इस ईमेल के जरिए यूजर्स से उनकी बैंक डीटेल्स मांगी जा रही है।

Jio GigaFiber Beware of scammers emails or messages can hack bank account, Latest tech News | हो जाएं अलर्ट! जियो गीगाफाइबर के लिए आ रहे हैं फेक ईमेल, खाली हो सकता है बैंक अकाउंट

Jio GigaFiber Beware of scammers emails

Highlightsयूजर्स को जियो गीगाफाइबर के रजिस्ट्रेशन के कुछ ईमेल (Email) आ रहे हैंJio Gigafiber और जियो डीटीएच के नाम पर बैंक अकाउंट की जानकारी मांगी जा रही है

मुकेश अंबानी कंपनी रिलायंस जियो ने अपने 42वें सालाना आम बैठक में अपने Jio Gigafiber सर्विस को पेश करने की घोषणा की है। यूजर्स इस सर्विस का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कंपनी जियो गीगाफाइबर सर्विस को 5 सितंबर को शुरू करने वाली है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुके हैं।

लेकिन इन सबके बीच एक खबर आ रही है कि यूजर्स को जियो गीगाफाइबर के रजिस्ट्रेशन के कुछ ईमेल (Email) आ रहे हैं। इस बात की जानकारी ट्विटर के एक वेरिफाइड अकाउंट के ट्वीट से पता चला है। ट्वीट में बताया गया है कि इस ईमेल में यूजर्स से उनके अकाउंट की डीटेल मांगी जा रही है।

jiogifafiber
jiogifafiber

ट्वीट से हुआ खुलासा

साइबर पीस कॉर्प्स नाम के एक ग्रुप ने ट्विटर पर लोगों को अलर्ट करते हुए ट्वीट किया है। साइबर पीस ने बताया कि लोगों से जियो गीगाफाइबर (Jio Gigafiber) और जियो डीटीएच के नाम पर बैंक अकाउंट की जानकारी मांगी जा रही है।

स्पैम साइट से यूजर्स हो जाएं अलर्ट

ट्विटर पर इस अकाउंट से एक इमेज शेयर की गई है जिसमें Jio Gigafiber एक्टिवेशन रिक्वेस्ट रिसीव्ड मैसेज नजर आ रहा है। इस पर एक क्लिक बटन भी दिख रहा है जिस पर क्लिक करने से यूजर इस स्पैम साइट पर पहुंच जाता है। यहां यूजर से उसकी बैंक डीटेल मांगी जाती है। यूजर्स को ऐसी साइट से अलर्ट रहना चाहिए।

Web Title: Jio GigaFiber Beware of scammers emails or messages can hack bank account, Latest tech News

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे