iPhone और एप्पल के इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा 10,000 रुपये तक का कैशबैक
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: March 17, 2018 14:10 IST2018-03-17T14:10:28+5:302018-03-17T14:10:28+5:30
एप्पल के इस ऑफर का लाभ यूजर 12 मार्च से 15 अप्रैल तक उठा सकते हैं।

iPhone और एप्पल के इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा 10,000 रुपये तक का कैशबैक
नई दिल्ली, 17 मार्च। टेक की दिग्गज कंपनी एप्पल अपने यूजर्स के लिए खुशखबरी लेकर आई है। एप्पल एक खास ऑफर ले कर आई है। यह ऑफर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है जो आने वाले समय में आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं। दरअसल, एप्पल इंडिया ने ICICI बैंक के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत कंपनी 10,000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर जारी किया है।
आपको बता दें कि इस ऑफर के तहत एप्पल के आईफोन के अलावा दूसरे प्रोडक्ट पर भी कैशबैक दे रहा है। एप्पल के इस ऑफर का लाभ यूजर 12 मार्च से 15 अप्रैल तक उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: हुआवे P20 लाइट ड्यूल रियर कैमरे के साथ हुआ लॉन्च, कीमत और फीचर्स की यहां है पूरी डीटेल
यह ऑफर में आईफोन X के सभी वेरिएंट, आईपैड, मैकबुक और एप्पल वॉच मॉडल पर कैशबैक सुविधा का लाभ लिया जा सकता है। ऑफर के तहत आईफोन X पर 10000 रुपये, मैकबुक पर 8000 रुपये कैशबैक मिलेगा। वहीं, एप्पल वॉच और आईपैड को 5000 रुपये के कैशबैक के साथ खरीद सकते हैं। वहीं, आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस की खरीदारी पर 8,000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है।
आईफोन 7 और 7 प्लस पर कैशबैक की राशि 4,000 रुपये है। आईफोन 6s और 6s प्लस को 3,000 रुपये के कैशबैक लाभ के साथ खरीद सकते हैं। आखिर में आईफोन SE और आईफोन 6 पर ऑफर के तहत 2,000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा।
आपको बता दें कि इस ऑफर का लाभ केवल ICICI क्रेडिट कार्ड यूजर्स ही उठा सकते हैं। यूजर को आईफोन X EMI पर लेने पर ही मिलेगा। यूजर एक कार्ड से अधिकतम दो लेन-देन ही कर सकते हैं, जिन पर कैशबैक का लाभ सीमित अवधि तक दिया जाएगा। EMI की बात करें तो ऑफर के तहत 6 महीने, 9 महीने, 12 महीने, 18 महीने, 24 महीने के विकल्प दिए जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy S9, Galaxy S9+ की भारत में बिक्री हुई शुरू, जानें ऑफर्स में क्या है खास
ध्यान रहे, ऑफर पाइनलैब/प्लूटस पीओएस टर्मिनल की मशीन व पेमेंट गेटवे के ज़रिए ही मान्य होगा। मान्य हुआ कैशबैक 90 दिन के भीतर यूज़र को मिल जाएगा।

