इंटेल पेश करेगा गेमर्स और वर्चुअल रियलिटी के लिए खास 8वीं पीढ़ी का प्रोसेसर

By IANS | Published: January 8, 2018 04:59 PM2018-01-08T16:59:05+5:302018-01-08T17:00:35+5:30

नया 8वीं पीढ़ी का चिपसेट दो कंफिगरेशन में आएगा।

Intel AMD announce 8th gen processor with Radeon Graphics | इंटेल पेश करेगा गेमर्स और वर्चुअल रियलिटी के लिए खास 8वीं पीढ़ी का प्रोसेसर

intel

अपने लंबे समय के प्रतिद्वंद्वी चिप निर्माता एएमडी के साथ मिलकर इंटेल कॉरपोरेशन ने सोमवार को रेडियन आरएक्स वेगा एम ग्राफिक्स के साथ 8वीं पीढ़ी के इंटेल कोर प्रोसेसर की घोषणा की, जिसमें गेमर्स, कंटेट क्रिएटर्स और वर्चुअल रियलिटी और मिक्स्ड रियलिटी (एमआर) के लिए विशेष फीचर्स हैं। नया 8वीं पीढ़ी का चिपसेट दो कंफिगरेशन में आएगा- पहला 'रेडियन आरएक्स वेगा एम जीएल ग्राफिक्स' (65 वॉट की पैकेज क्षमता) और दूसरा 'आरएक्स वेगा एम जीएच ग्राफिक्स' (100 वॉट की पैकेज क्षमता)। 

एएमडी रेडियन टेक्नॉलजीज समूह के उपाध्यक्ष और महाप्रबंधक स्कॉट हेरकेलमन ने एक बयान में कहा, "इंटेल के साथ हमारी भागीदारी एएमजी रेडियन जीपीयू के लिए स्थापित आधार का विस्तार करेगा और उच्च प्रदर्शन ग्राफिक्स के लिए विभेदित समाधानों को बाजार में लेकर आएगी।"

हेरकेलमन ने कहा, "साथ मिलकर हम गेमर्स और कंटेट क्रिएटर्स को एक पतला और हल्का पीसी मुहैया कराने में सक्षम होंगे, जो एएए गेम्स और कंटेट क्रिएशन एप्लिकेशनों को निरंतर प्रदर्शन-स्तरीय ग्राफिक अनुभव प्रदान करेगा।"

इस पहले नवंबर में चिपसेट दिग्गज ने पहली 8वीं पीढ़ी के इंटेल कोर प्रोसेसर फैमिली के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की थी। 

Web Title: Intel AMD announce 8th gen processor with Radeon Graphics

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे