इंस्टाग्राम ने की बड़ी घोषणा, सोशल मीडिया पर ई-सिगरेट या बंदूकों को बढ़ावा देने वाले लोग होंगे बैन

By ज्ञानेश चौहान | Published: December 19, 2019 04:53 AM2019-12-19T04:53:25+5:302019-12-19T04:53:25+5:30

फेसबुक ने भी अपनी घोषणा में कहा है कि उन्होंने अपनी विज्ञापन नीतियों में बदलाव कर दिया है। वे कुछ ही हफ्ते में इस प्रतिबंध को लागू करना शुरू कर देंगे।

Instagram bans influencers from getting paid to promote vaping and guns | इंस्टाग्राम ने की बड़ी घोषणा, सोशल मीडिया पर ई-सिगरेट या बंदूकों को बढ़ावा देने वाले लोग होंगे बैन

इंस्टाग्राम ने की बड़ी घोषणा, सोशल मीडिया पर ई-सिगरेट या बंदूकों को बढ़ावा देने वाले लोग होंगे बैन

फेसबुक और इंस्टाग्राम ने बुधवार को यह घोषणा की है कि वे अब अपने प्लेटफॉर्म पर ई-सिगरेट, तंबाकू प्रोडक्ट्स या हथियारों को बढ़ावा देने की अनुमति नहीं देंगे। इस घोषणा में यह साफ कहा गया है कि "ब्रांडेड कॉन्टेंट" का उपयोग करके ई-सिगरेट, तंबाकू प्रॉडक्ट्स या हथियारों को बढ़ावा देने पर अब प्रतिबंध लगाया जाएगा।

फेसबुक ने अपनी घोषणा में कहा है कि उन्होंने अपनी विज्ञापन नीतियों में बदलाव कर दिया है। वे कुछ ही हफ्ते में इस प्रतिबंध को लागू करना शुरू कर देंगे। इस घोषणा में यह भी कहा गया कि शराब और किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ को बढ़ावा देने वाली सामग्री को विशेष प्रतिबंधों की आवश्यकता होगी।

कंपनी द्वारा यह बदलाव इसलिए किया गया है क्योंकि यह परिवर्तन फेसबुक की विज्ञापन नीतियों में मौजूद खामियों को दूर करता है। इससे पहले जून 2019 में इंस्टाग्राम ने ऐसे विज्ञापनों को कम कर दिया था जो "ब्रांडेड कॉन्टेंट" का उपयोग करके वापिंग, तंबाकू प्रोडक्ट्स या हथियारों को बढ़ावा देते थे। कंपनी ने यह भी कहा कि वह अपने ब्रांडेड कंटेंट टूल का विस्तार कर रही है।

Web Title: Instagram bans influencers from getting paid to promote vaping and guns

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे