Idea के इस प्रीपेड रीचार्ज पैक में मिल रहा 5GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: July 30, 2018 06:39 PM2018-07-30T18:39:53+5:302018-07-30T18:39:53+5:30

295 रुपये वाला आइडिया रीचार्ज पैक कंपनी के सभी 4G सर्कल में उपलब्ध है। Idea यूजर चाहें तो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप पर जाकर इस रीचार्ज पैक को चुन सकते हैं।

Idea's New Prepaid Recharge Pack offering 5GB Data, SMS, Calling Benefits at Rs 295, Rival Airtel and Jio | Idea के इस प्रीपेड रीचार्ज पैक में मिल रहा 5GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा

Idea के इस प्रीपेड रीचार्ज पैक में मिल रहा 5GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा

Highlights295 रुपये वाले Idea रीचार्ज पैक की भिड़ंत Airtel के 299 रुपये वाले पैक सेआइडिया के नए पैक में मिलेगा 5 जीबी 2जी/ 3जी/ 4जी डेटाइस प्लान की वैलिडिटी 42 दिनों की

नई दिल्ली, 30 जुलाई: देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Idea ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए नया प्लान लॉन्च किया है। यह प्लान 295 रुपये की कीमत का है। इस प्लान के तहत यूजर को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 5 जीबी 2G/ 3G/ 4G डेटा और हर दिन 100 एसएमएस मिलेगा। बता दें कि इस प्लान की वैलिडिटी 42 दिनों की है। बता दें कि आइडिया के इस पैक में मिलने वाली अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा पूरी तरह से अनलिमिटेड नहीं है। अनलिमिटेड पैक के तहत यूजर को रोज की कॉल लिमिट 250 मिनट और हफ्ते की 1000 मिनट तय की गई है।

इसके अलावा आइडिया यूजर एक दिन में 100 अलग-अलग नंबर पर ही वॉयस कॉल कर पाएंगे। इसका मतलब है कि अगर आप 100 अलग नंबर के अलावा कोई वॉयस कॉल करते हैं तो 1 पैसे प्रति सेकेंड की दर से शुल्क लगेगा। इसी तरह से 5 GB डेटा खत्म हो जाने के बाद यूजर को डेटा के लिए 4 पैसे प्रति 10 केबी के हिसाब से शुल्क देना होगा।

बता दें कि 295 रुपये वाला आइडिया रीचार्ज पैक कंपनी के सभी 4G सर्कल में उपलब्ध है। Idea यूजर चाहें तो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप पर जाकर इस रीचार्ज पैक को चुन सकते हैं। बता दें कि टेलीकॉम टॉक ने सबसे पहले 295 रुपये वाले आइडिया रीचार्ज पैक के बारे में जानकारी दी थी।

Idea का 295 रुपये वाला प्लानAirtel का 299 रुपये वाला प्लानJio 251 रुपये वाला प्लान
   
अनलिमिटेड वॉयस कॉल (रोज 250 मिनट की लिमिट)अनलिमिटेड वॉयस कॉलअनलिमिटेड वॉयस कॉल
100 एसएमएस100 एसएमएसकोई सुविधा नहीं
5 जीबीडेटा सुविधा नहीं2 जीबी डेटा
42 दिनों की वैलिडिटी45 दिनों की वैलिडिटी51 दिनों की वैलिडिटी

Airtel के 299 रुपये वाले पैक से मिलेगी चुनौती

वहीं, एयरटेल के 299 रुपये वाले प्रीपेड रीचार्ज पैक में केवल वॉयस कॉल की सुविधा ही दी जाती है। 299 रुपये वाला प्रीपेड पैक अनलिमिटेड वॉयस कॉल और हर दिन 100 एसएमएस की सुविधा के साथ आता है। इस पैक की वैलिडिटी 45 दिनों की है। हालांकि, इस पैक में डेटा की सुविधा नहीं दी जाती है।

Jio के 251 रुपये वाले पैक से मिलेगी चुनौती

दूसरी तरफ आइडिया के 295 रुपये वाले रीचार्ज को जियो के 251 रुपये के रीचार्ज पैक से भी चुनौती मिलती है। जियो का यह रीचार्ज पैक 51 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ हर दिन 2 जीबी डेटा मिलता है।

टेक्नोलॉजी और देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: Idea's New Prepaid Recharge Pack offering 5GB Data, SMS, Calling Benefits at Rs 295, Rival Airtel and Jio

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे