Idea ने अपने इन प्लान में किए खास बदलाव, यूजर्स को अब मिलेगा 125GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: September 15, 2018 01:17 PM2018-09-15T13:17:06+5:302018-09-15T15:52:31+5:30

अनलिमिटेड कॉलिंग और ज्यादा डेटा के अलावा इन प्लान्स में मिल रहे बेनिफिट्स के अलावा यूजर्स को कई अन्य फायदे भी दिए जाएंगे।

Idea nirvana postpaid plan offers Up to 125GB data and Unlimited Calling to take on Jio | Idea ने अपने इन प्लान में किए खास बदलाव, यूजर्स को अब मिलेगा 125GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल

Idea ने अपने इन प्लान में किए खास बदलाव, यूजर्स को अब मिलेगा 125GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल

HighlightsReliance Jio से मुकाबले करेंगे Idea Nirvana प्लान100 जीबी डेटा के साथ आता है आइडिया निर्वाणा का 999 वाला प्लानयूजर्स 200 जीबी तक डेटा कैरी फॉरवर्ड कर पाएंगे

नई दिल्ली, 15 सितंबर:टेलीकॉम कंपनी आइडिया सेल्यूलर ने जियो को टक्कर देने के लिए अपने निरवाना पोस्टपेड प्लान्स में कुछ बदलाव किए हैं। कंपनी इसके तहत यूजर्स को उसी कीमत पर ज्यादा डेटा ऑफर कर रही है। कंपनी ने इन प्लान्स में 399 रुपये, 499 रुपये, 999 रुपये और 1,299 रुपये वाले प्लान में बदलाव किया है। इन प्लान्स में यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल, फ्री रोमिंग इनकमिंग कॉल की सुविधा मिलती है।

इसी के साथ ही Idea ने 389 रुपये, 649 रुपये, 1,699 रुपये, 1,999 रुपये और 2,999 रुपये वाले निरवाना प्लान को हटा दिया है। इस बात की जानकारी सबसे पहले वेबसाइट TelecomTalk ने दी है।

399 रुपये वाले प्लान की डिटेल्स

Idea Nirvana के 399 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 40 जीबी डेटा मिलेगा। इसके पहले 20 जीबी डेटा की सुविधा मिलती थी। इसके साथ ही अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग, नेशनल रोमिंग वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस की सुविधा भी दिया जाता है। इसमें यूजर्स 200 जीबी तक डेटा कैरी फॉरवर्ड कर पाएंगे। बता दें कि इस प्लान की कीमत पहले 389 रुपये थी।

499 रुपये वाले प्लान की डिटेल्स

इस प्लान के तहत यूजर्स को 75 जीबी डेटा दिया जाता है। इस प्लान में यूजर्स को सिर्फ 40 जीबी डेटा की सुविधा ही मिलती थी। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ प्रतिदिन 100 एसएमएस की भी सुविधा मिलती है। नेशनल रोमिंग वॉयस कॉलिंग के साथ आप 200 जीबी तक डेटा कैरी फॉरवर्ड कर पाएंगे।

999 रुपये वाले प्लान की डिटेल्स

999 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 100 जीबी डेटा मिलेगा। इससे पहले 999 रुपये के रीचार्ज पर 80 जीबी डेटा दिया जाता था। इसके अलावा यह प्लान भी अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा के साथ आता है।

1,299 रुपये वाले प्लान की डिटेल्स

इस प्लान के तहत अब आपको 125 जीबी डेटा मिलेगा। बता दें कि इससे पहले यह प्लान 100 जीबी डेटा के साथ आता था। यह प्लान भी अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा के साथ आता है। साथ ही नेशनल रोमिंग वॉयस कॉलिंग भी दी जा रही है। इस प्लान की खासियत यह है कि इस प्लान में यूजर्स को 100 मिनट इंटरनेशनल कॉलिंग के लिए मिलते हैं। अमेरिका, कनाडा, चीन, हॉन्ग कॉन्ग, सिंगापुर, मलेशिया और थाईलैंड के कुछ चुनिंदा कोड पर ही इंटरनेशनल कॉलिंग का लाभ उठा सकते हैं।

इन प्लान्स में मिलने वाली सुविधाओं के अलावा पोस्टपेड यूजर्स 12 महीने तक आइडिया म्यूजिक और आइडिया मूवी और टीवी को एक्सेस कर सकते हैं। 4 से 12 महीने का मैगजीन सब्सक्रिप्शन, 4 महीने के लिए आइडिया फोन सिक्योर का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

आइए इन प्लान्स को जानते हैं इस तरह

आइडिया के प्लान्स में खास बदलाव

399 रुपयेअनलिमिटेड कॉलिंग40 जीबी डेटानेशनल रोमिंग वॉयस कॉलिंग100 एसएमएस
499 रुपयेअनलिमिटेड कॉलिंग75 जीबी डेटानेशनल रोमिंग वॉयस कॉलिंग100 एसएमएस
999 रुपयेअनलिमिटेड कॉलिंग100 जीबी डेटानेशनल रोमिंग वॉयस कॉलिंग100 एसएमएस
1,299 रुपयेअनलिमिटेड कॉलिंग125 जीबी डेटानेशनल रोमिंग वॉयस कॉलिंग100 एसएमएस

 

English summary :
Telecom company Idea Cellular has made some changes to it's Nirvana postpaid plans to give competition to Reliance Jio. Idea cellular is offering more data to the users at the same price. Idea has made changes in these plans for Rs 399, Rs 499, Rs 999 and Rs 1,299. In these Idea plans, users get unlimited local and STD calls, free roaming incoming calls.


Web Title: Idea nirvana postpaid plan offers Up to 125GB data and Unlimited Calling to take on Jio

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे