Idea ने लॉन्च किया नया प्लान, यूजर को मिलेगा 84 GB डेटा

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: December 25, 2018 01:06 PM2018-12-25T13:06:25+5:302018-12-25T13:06:25+5:30

Idea ने अपने ग्राहकों के लिए 392 रुपये का नया प्रीपेड प्लान बाजार में उतारा है। प्लान में ग्राहकों को रोज 1.4 जीबी हाई स्पीड डेटा दिया जाएगा। कंपनी ने अपने 399 रुपये वाले प्लान को रिवाइज भी किया।

Idea Launches New Rs. 392 Prapiad Recharge Plan With 1.4GB Daily Data | Idea ने लॉन्च किया नया प्लान, यूजर को मिलेगा 84 GB डेटा

Idea Launches New Rs. 392 Prapiad Recharge Plan

Highlightsआइडिया दे रहा है प्रतिदिन 1.4 जीबी डेटा की सुविधा60 दिनों की वैधता के साथ आता है Idea का 392 रुपये वाला प्रीपेड पैकIdea ने 399 रुपये वाले प्लान में किया बदलाव

आइडिया ने अपने यूजर्स के लिए 392 रुपये का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान के तहत यूजर को 60 दिन की वैलिडिटी के साथ रोजाना 1.4 जीबी डेटा दिया जाएगा। यानी यूजर्स को कुल 84 जीबी का डेटा मिलेगा। डेटा के अलावा यूजर को 100 एसएमएस रोज दिए जाएंगे और फ्री कॉलिंग की भी सुविधा मिलेगी। साथ ही ग्राहकों को फ्री कॉलिंग और रोमिंग जैसे ऑफर भी दिए जाएंगे।

Idea के 392 रुपये वाले प्रीपेड प्लान

प्लान में मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो Idea के 392 रुपये वाले प्रीपेड रीचार्ज पैक में रोज 1.4 जीबी डेटा, 100 एसएमएस प्रति दिन, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (FUP लिमिट) की सुविधा मिलेगी। यह पैक 60 दिनों की वैलिडिटी के साथ पेश किया गया है। यानी आइडिया यूजर्स को कुल 84 जीबी डेटा दिया जाएगा। कॉलिंग सुविधा में यूजर को 392 रुपये के रीचार्ज पर कॉलिंग के लिए रोज 250 मिनट और हफ्ते में 1,000 मिनट दिए जाएंगे। Idea के इस नए रीचार्ज पैक को सबसे पहले वेबसाइट Telecom Talk ने रिपोर्ट किया था।

idea
idea

Idea ने 399 रुपये वाला प्लान किया बदलाव

आइडिया के 392 वाले प्लान के अलावा कंपनी ने अपने 399 रुपये वाले प्लान में बदलाव किया है। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है। प्लान के तहत यूजर को रोज 1 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (FUP लिमिट) और हर दिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। बता दें कि इस प्लान में पहले 1.4 जीबी डेटा प्रतिदिन दिया जाता था। वहीं, कॉलिंग के लिए रोज 250 मिनट और सप्ताह में 1,000 मिनट मिलेंगे।

Web Title: Idea Launches New Rs. 392 Prapiad Recharge Plan With 1.4GB Daily Data

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे