Idea ने 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ लॉन्च किया सबसे सस्ता प्लान, मिलेगा अनलिमिटेड कॉल

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: November 21, 2018 02:12 PM2018-11-21T14:12:58+5:302018-11-21T14:12:58+5:30

Idea ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए नया प्लान 189 रुपये में पेश किया है। Vodafone ने भी कुछ दिनों पहले 189 रुपये का प्लान बाजार में उतारा है। Idea के नए रीचार्ज प्लान की टक्कर Jio के 198 रुपये वाले प्लान से होगी।

Idea Launched New Prepaid Plan at Rs 189 Offering 56 Days Validity with Unlimited Calls | Idea ने 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ लॉन्च किया सबसे सस्ता प्लान, मिलेगा अनलिमिटेड कॉल

Idea Launched New Prepaid Plan at Rs 189

HighlightsIdea 189 रुपये वाला प्लान 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ आएगाReliance Jio के इस प्लान को टक्कर देगा आइडिया का नया रीचार्ज पैकVodafone ने भी कुछ दिनों पहले 189 रुपये का प्लान बाजार में उतारा है

नई दिल्ली: टेलीकॉम कंपनी आइडिया ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए नया रीचार्ज प्लान लॉन्च किया है। कंपनी ने यह नया प्लान 189 रुपये में पेश किया है जिसकी वैलिडिटी 56 दिनों की है। Idea ने नया प्लान यूजर्स की सुविधा के लिए वॉयस और डेटा बेनिफिट के साथ पेश किया है। बता दें कि बाजार में मौजूद कंपनी के प्लान में ये सबसे सस्ता रीचार्ज पैक है। इस प्लान के तहत यूजर्स को 2G/3G/4G 2 जीबी डेटा और 100 एसएमएस रोजाना मिलेंगे। बता दें कि वोडाफोन ने भी कुछ दिनों पहले 189 रुपये का प्लान बाजार में उतारा है। Idea के नए रीचार्ज प्लान की टक्कर Jio के 198 रुपये वाले प्लान से होगी।

पहले बात Idea Cellular की ओर से लॉन्च किए गए 189 रुपये वाले प्लान की। इस प्लान में रोजाना अधिकतम 250 मिनट और हफ्ते मे 1000 मिनट की ही कॉल की सुविधा मिलेगी। इसके खत्म होने के बाद यूजर्स के टॉकटाइम बेलैंस के लिए पैसे देने होंगे। इसके अलावा आइडिया यूजर को प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। इतना ही नहीं 56 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में 100 खास नंबर्स पर ही कॉल किया जा सकेगा।

idea
idea

बता दें कि आइडिया का नया रीचार्ज पैक कंपनी के पुराने 189 रुपये वाले प्लान का नया वर्जन है जिसकी वैलिडिटी 28 दिनों की थी। Telecom Talk की रिपोर्ट के मुताबिक, Idea 189 रुपये वाला प्लान अभी केवल चुनिंदा सर्किल में ही उपलब्ध है।

Vodafone 189 रुपये वाला प्लान

vodafone
vodafone

वहीं, वोडाफोन के 189 रुपये के प्लान की बात करें तो यूजर्स अनलिमिटेड वॉयस कॉल (250 मिनट प्रतिदिन और सप्ताह में 1,000 मिनट), 2 जीबी 2 जी/ 3 जी/ 4 जी डेटा की सुविधा उठा पाएंगे। यह प्लान 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।

Jio 198 रुपये वाला प्लान

jio
jio

आइडिया का 189 रुपये वाला रीचार्ज पैक मार्केट में मौजूद रिलायंस जियो के 198 रुपये वाले प्लान से मुकाबला करेगा। रिलायंस जियो का यह प्लान प्रतिदिन 2 जीबी डेटा, प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा के साथ आता है। यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ मार्केट में उपलब्ध है।

Web Title: Idea Launched New Prepaid Plan at Rs 189 Offering 56 Days Validity with Unlimited Calls

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे