हुआवे का पहला पॉप-अप सेल्फी कैमरा फोन Huawei Y9 Prime 2019 आज भारत में होगा लॉन्च
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: August 1, 2019 10:13 IST2019-08-01T07:15:01+5:302019-08-01T10:13:31+5:30
Huawei Y9 Prime 2019 फोन की खासियतों की बात करें तो इसमें पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। ऐसे में Huawei Y9 Prime 2019 हुआवे का पहला फोन होगा जिसमें पॉप अप सेल्फी कैमरा मिलेगा।

Huawei Y9 Prime 2019 launch date is 1 August in India
चीनी कंपनी हुआवे भारत में आज अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Y9 Prime 2019 को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इस फोन की लॉन्चिंग के लिए एक इवेंट आयोजित किया है। हुआवे वाई9 प्राइम 2019 की लॉन्चिंग दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में होगी।
इसके साथ ही ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर हुआवे वाई9 2019 का टीजर भी जारी कर दिया गया है। इसे देखते हुए यह साफ हो गया है कि इस फोन की बिक्री अमेजन पर की जाएगी। Huawei Y9 Prime 2019 हुआवे का पहला फोन होगा जिसमें पॉप अप सेल्फी कैमरा मिलेगा
इस फोन की खासियतों की बात करें तो इसमें पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। ऐसे में Huawei Y9 Prime 2019 हुआवे का पहला फोन होगा जिसमें पॉप अप सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा इस फोन में Huawei का ऑक्टाकोर हाई-सीलिकन किरिन 710एफ प्रोसेसर मिलेगा। हुआवे के इस फोन का मुकाबला ओप्पो के3, रियलमी एक्स और रेडमी के20 से होगा।
Huawei Y9 Prime 2019 की अनुमानित कीमत
केन्या में हुआवे वाई9 प्राइम 2019 के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,499 केन्या शिलिंग यानी करीब 15,600 रुपये है। वहीं सऊदी अरब में यह फोन 969 सऊदी रियाल यानी करीब 17,800 रुपये है। भारत में इस फोन को किस कीमत पर पेश किया जाएगा इस बात की जानकारी लॉन्चिंग इवेंट में मिलेगी।
Huawei Y9 Prime 2019 की स्पेसिफिकेशन
इस फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित EMUI 9.0 मिलेगा। इसके अलावा इस फोन में 6.59 इंच की फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है। फोन में हुवावे का हाई-सीलिकन किरिन 710F प्रोसेसर मिलेगा और 4 जीबी की रैम मिलेगी। यह फोन सिर्फ 128 जीबी की स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा।
Huawei Y9 Prime 2019 का कैमरा
कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 16 मेगापिक्सल का, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का पॉप अप कैमरा है।
Huawei Y9 Prime 2019 की कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा। कहा जा रहा है कि इस फोन के पीछे फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा और इसमें 4000mAh की बैटरी है।

