Huawei Nova 5i Pro फोन 4 रियर कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत और सारी खूबियां

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: July 27, 2019 11:08 AM2019-07-27T11:08:30+5:302019-07-27T11:21:57+5:30

Huawei Nova 5i Pro Launched with 4 rear camera: पिछले महीने चीन में Huawei Nova 5, Huawei Nova 5 Pro और Huawei Nova 5i को लॉन्च किया गया था। ड्यूल-सिम (नैनो) वाला हुआवे नोवा 5आई प्रो एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.1.1 पर चलता है।

Huawei Nova 5i Pro Launched with 4 rear camera: Know Price and Specs in Hindi, Latest Technology News Today | Huawei Nova 5i Pro फोन 4 रियर कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत और सारी खूबियां

Huawei Nova 5i Pro Launched

HighlightsHuawei Nova 5i Pro की बिक्री 2 अगस्त से32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है हुवावे नोवा 5आई प्रो मेंHuawei Mate 20 X 5G की बिक्री 16 अगस्त से होगी शुरू

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी हुआवे ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Huawei Nova 5i Pro को लॉन्च कर दिया है। हुआवे के इन नए फोन में 4 रियर कैमरे, पावरफुल बैटरी, पंच होल डिस्प्ले और किरिन 810 प्रोसेसर जैसी खूबियां दी गई हैं।

चीनी बाजार में हुआवे नोवा 5आई प्रो की बिक्री 2 अगस्त से शुरू होगी। Huawei के इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है- 128 जीबी स्टोरेज और 256 जीबी स्टोरेज के साथ। इसके अलावा चीन में आयोजित इवेंट के दौरान हुवावे ने चीन में Huawei Mate 20 X 5G को भी लॉन्च किया है।

Huawei Nova 5i Pro की कीमत

चीनी बाजार में हुआवे नोवा 5आई प्रो की शुरूआती कीमत 2,199 चीनी युआन (लगभग 22,000 रुपये) रखी गई है। भारत में इस फोन को कब तक लॉन्च किया जाएगा इस बारें में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Huawei Nova 5i Pro
Huawei Nova 5i Pro

Huawei Nova 5i Pro specifications

याद करा दें कि पिछले महीने चीन में Huawei Nova 5, Huawei Nova 5 Pro और Huawei Nova 5i को लॉन्च किया गया था। ड्यूल-सिम (नैनो) वाला हुआवे नोवा 5आई प्रो एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.1.1 पर चलता है और इसमें 6.26 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इसमें ऑक्टा-कोर किरिन 810 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी और 8 जीबी रैम के दो विकल्प हैं।

अब बात कैमरा सेटअप की। हुआवे नोवा 5आई प्रो में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है जिसमें अपर्चर एफ/1.8 वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। सुपर-वाइड एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का सेंसर मैक्रो लेंस के साथ और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। इसके अलावा, यह पीडीएएफ सपोर्ट और एचडीआर, नाइट मोड, पोर्टेट मोड और टाइम-लैप्स जैसे फीचर्स से लैस है।

Huawei Nova 5i Pro
Huawei Nova 5i Pro

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर एफ/2.0  है। फ्रंट कैमरा एआई ब्यूटी मोड और एचडीआर फीचर को सपोर्ट करता है। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए हुआवे नोवा 5आई प्रो के दो स्टोरेज वेरिएंट उतारे गए हैं- एक 128 जीबी स्टोरेज और दूसरा 256 जीबी स्टोरेज के साथ। फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

English summary :
Smartphone Making company Huawei has launched its latest smartphone Huawei Nova 5i Pro in India with extra features like 4 Rear Cameras, Powerful Batteries, Punch Hole Displays and Kirin 810 Processors.


Web Title: Huawei Nova 5i Pro Launched with 4 rear camera: Know Price and Specs in Hindi, Latest Technology News Today

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे