चीन की दिग्गज कंपनी हुवावेई ने टेक्नॉलॉजी चुराने के अमेरिकी आरोपों को किया खारिज

By भाषा | Updated: September 3, 2019 15:56 IST2019-09-03T15:56:58+5:302019-09-03T15:56:58+5:30

दूरसंचार कंपनी हुवावेई ने कहा कि अमेरिकी सरकार अनैतिक साधनों का इस्तेमाल करके हुवावेई और उनकी सहयोगियों के कारोबार में बाधा पहुंचने की कोशिश कर रही है। 

Huawei denies US allegations of technology theft | चीन की दिग्गज कंपनी हुवावेई ने टेक्नॉलॉजी चुराने के अमेरिकी आरोपों को किया खारिज

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsपुर्तगाली आविष्कारक ओलिवेरा ने दावा किया था कि हुवावेई ने उनसे मुलाकात की थी।हुवावेई ने बयान में ओलिवेरा के पेटेंट उल्लंघन के आरोपों को खारिज करते हुए कहा ये कि आरोप झूठे हैं।

चीन की दिग्गज दूरसंचार कंपनी हुवावेई ने अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल में प्रकाशित इस आरोप को अस्वीकार किया है कि उसने एक पुर्तगाली आविष्कारक की प्रौद्योगिकी चुरायी है। हुवावेई ने पुर्तगाली आविष्कारक रुई पेड्रो ओलिवेरा मौजूदा इस समय उत्पन्न " भूराजनीतिक परिस्थितियों का फायदा " उठाने के लिए यह आरोप लगा रहे हैं। वॉल स्ट्रीट जर्नल ने पिछले हफ्ते कहा था कि अमेरिका का न्याय विभाग दावे पर विचार कर रहा है।

पुर्तगाली आविष्कारक ओलिवेरा ने दावा किया था कि हुवावेई ने उनसे मुलाकात की थी और हुवावेई इनविजन 360 पैनारोमिक कैमरे के विकास के लिए उसकी एक डिजाइन चुरा ली। हुवावेई ने बयान में ओलिवेरा के पेटेंट उल्लंघन के आरोपों को खारिज करते हुए कहा ये कि आरोप झूठे हैं। कंपनी ने कहा कि पिछले कई महीनों से अमेरिकी सरकार हुवावेई के उपकरणों पर रोक लगाने के लिए अपनी राजनीतिक और राजनयिक शक्ति का इस्तेमाल कर रही है।

दूरसंचार कंपनी ने कहा कि अमेरिकी सरकार अनैतिक साधनों का इस्तेमाल करके हुवावेई और उनकी सहयोगियों के कारोबार में बाधा पहुंचने की कोशिश कर रही है। हुवावेई ने कहा कि ओलिवेरा ने हुवावेई की छवि को खराब करने के लिए मीडिया में झूठी कहानी गढ़ने की कोशिश की। वह वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के जरिए हुवावेई पर दबाव बनाने का प्रयास कर चुके हैं।

हुवावेई ने माना है कि उसके लेाग 2014 में ओलिवेरा से मिले थे। लेकिन उसका दावा है कि इनविजन360 कैमरा उसके कर्मचारियों ने ही विकसित किया है जो ओलिवेरा की तकनीक के बारे में कोई सूचना नहीं रखते थे।

Web Title: Huawei denies US allegations of technology theft

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Huaweiहुआवे