सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए आप कई लोगों से जुड़े रहते है। जिनमें से कई लोगों को हम पहचानते है और कई लोगों को नहीं। लेकिन यह जरुरी है कि जिनसे हम बात करते है उसके बारें में हमें ये मालूम रहे कि वो इंसान कही फेक तो नही है! इसलिए यह जरुरी है कि जिनसे हम चैट करते है उसकी लोकेशन का हमें पता रहे।
आप फेसबुक और व्हाट्सऐप के जरिए सामने वाले इंसान की लोकेशन जान सकते है। तो हम आज आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप सामने वाले व्यक्ति की लोकेशन का पता लगा सकते हो। इसके लिए आपको नीचे दिए कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
आईपी एड्रेस से लोकेशन ट्रेस करना:
1. सबसे पहले, अपने दोस्त से चैट करना शुरू करें जिसका IP एड्रेस आपको चाहिए और ये सुनिश्चित कर ले कि कंप्यूटर में चल रही सभी ऐप्स बंद हो। अब कीबोर्ड में Win+R को प्रेस करें।
2. अब टाइप करें cmd और एंटर करें।
3. अब एंटर करने के बाद में कमांड प्रोम्प्ट में netstat-an टाइप करें और एंटर करें।
4. अब उस आदमी का IP एड्रेस नोट कर लें।
5. अब आपको इस लिंक के साथ IP एड्रेस को टाइप कर उसको स्कैन करना होगा जिससे आप उस इन्सान की लोकेशन जान सकते है।