Pan Card: पैन कार्ड बनवाना है बेहद आसान, घर बैठे इस ऐप के जरिए ऐसे करें अप्लाई

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: June 14, 2019 07:16 AM2019-06-14T07:16:28+5:302019-06-14T12:17:40+5:30

आप चाहें तो घर बैठें पैन कार्ड बनवा सकते हैं। पैन कार्ड आवेदन की प्रक्रिया बेहद ही आसान है। हम आपको इस खबर में पैन कार्ड बनाने के आसान तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं।

how to make pan card online via Umang App, step by step by guide to apply pan card online, complete information in hindi | Pan Card: पैन कार्ड बनवाना है बेहद आसान, घर बैठे इस ऐप के जरिए ऐसे करें अप्लाई

how to make pan card online via Umang App

भारत में पैन कार्ड सभी लोगों के लिए एक जरूरी डॉक्यूमेंट बन चुका है। पैन कार्ड ((PAN card)) का इस्तेमाल आप किसी भी सरकारी कामों के लिए कर सकते हैं। भारत में ज्यादातर फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के लिए आपको पैन कार्ड की जरूरत होती है। चाहें बैंक अकाउंट ओपन कराना हो या इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना हो। हर जगह PAN card जरूरत होती है।

आप चाहें तो घर बैठें पैन कार्ड बनवा सकते हैं। पैन कार्ड आवेदन की प्रक्रिया बेहद ही आसान है। हम आपको इस खबर में पैन कार्ड बनाने के आसान तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं। लेकिन इस पहले जान लें कि क्या है पैन कार्ड..

यह भी पढ़ें: PF Balance: इन तरीकों से घर बैठें पता करें अपना PF बैंलेंस

pan card
pan card

PAN card क्या है (What is Pan Card)

पैन कार्ड एक सरकारी डॉक्यूमेंट है जो कि आयकर विभाग की ओर से प्रमाणित किया जाता है। पैन कार्ड का इस्तेमाल इनकम टैक्स और बड़े बैंकिंग लेनदेन में जरूरी होता है। इसके अलावा अगर आप 50,000 रुपये से ऊपर का ट्रांज़ेक्शन कर रहे है तो भी आपको पैन कार्ड डिटेल देना जरूरी होता है। आधार कार्ड (Aadhar Card), वोटर कार्ड (Voter Card) की तरह ही यह भी एक पहचान पत्र है।

Pan card ऑनलाइन कैसे करें अप्लाई (How to Apply for Pan Card via App)

आप उमंग ऐप के जरिए घर बैठे पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: How to Change Addhar address: अगर नहीं है एड्रेस प्रूफ तो घर बैठे ऐसे बदलें अपने Aadhar का एड्रेस, फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स

क्या है उमंग ऐप:  Umang App को दूरसंचार मंत्रालय और नेशनल ई-गवर्नेंस डिविजन ने डेवलप किया है। अगर आप भी उंमग ऐप के जरिए पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करें।

Umang App
Umang App

स्टेप 1- सबसे पहले अपने फोन में उमंग ऐप को डाउनलोड करें।

स्टेप 2- अब ऐप ओपन करके MyPan सेक्शन पर जाएं। यहां नया पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए फॉर्म 49A को भरें।

स्टेप 3- इस फॉर्म को भर कर सबमिट कर दें और पैन कार्ड की फीस का पेमेंट कर दें। आप ऑनलाइन ही इसके लिए पेमेंट कर सकते हैं।

स्टेप 4- इस ऐप से ही पैन कार्ड स्टेट्स की जानकारी ले सकते हैं।

स्टेप 5- इसके साथ ही अगर आप पैन कार्ड की डिटेल्स में कोई बदलाव करना चाहते हैं, MyPAN में जाकर CSF फॉर्म भरकर जमा कर दें।

English summary :
Pan Card in India has become an essential document for all people. You can use PAN card for any government work. You need a PAN card for most financial transactions in India.


Web Title: how to make pan card online via Umang App, step by step by guide to apply pan card online, complete information in hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे