दोस्तों के अलावा कोई न देख पाए आपकी फेसबुक प्रोफाइल, ऐसे कर दें लॉक, तरीका बहुत ही आसान

By रजनीश | Published: July 22, 2020 07:19 PM2020-07-22T19:19:41+5:302020-07-22T19:19:41+5:30

सोशल मीडिया पर लोग कई चीजें शेयर तो करते हैं कुछ लोग यह भी चाहते हैं कि उनकी शेयर की हुई फोटो, वीडियो और पोस्ट को उनके दोस्तों के अलावा कोई दूसरे न देख सकें।

How to lock Facebook profile using Android Step by step guide in hindi | दोस्तों के अलावा कोई न देख पाए आपकी फेसबुक प्रोफाइल, ऐसे कर दें लॉक, तरीका बहुत ही आसान

फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

Highlightsफेसबुक का प्रोफाइल लॉक फीचर नया है इस वजह से कई लोगों को अभी इसके बारे में और इसको ऑन करने के बारे में नहीं पता है।प्रोफाइल लॉक एक्टिव करते ही आपकी शेयर की हुई पोस्ट, तस्वीरें, वीडियो आपके फ्रेडलिस्ट के लोगों को छोड़कर सभी को दिखने बंद हो जाएंगे।

सोशल मीडिया ऐप लोगों के अकाउंट की सुरक्षा का दावा तो करते हैं लेकिन कई बार इनकी पोल खुल ही जाती है। हाल ही में अमेरिका के कई बड़े दिग्गजों और टेक इंडस्ट्री के महारथियों का अकाउंट हैक हो गया था। कंपनियां यूजर्स को अपनी निजी जानकारी को प्राइवेट रखने, प्रोफाइल फोटो लॉक करने की सुविधा देते हैं। यदि आप अपने पूरे फेसबुक प्रोफाइल को ही लॉक करना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं प्रोफाइल लॉक फीचर को इस्तेमाल करने का तरीका। 

सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने लगभग दो महीने पहले ही यूजर्स के निजी डाटा को सुरक्षित रखने के लिए प्रोफाइल लॉक फीचर लॉन्च किया था। यूजर्स इस फीचर के जरिए अपनी प्रोफाइल को लॉक कर सकते हैं।

प्रोफाइल लॉक करने के बाद आपके द्वारा शेयर की गई तस्वीर और वीडियो या पोस्ट को सिर्फ आपके फ्रेंड ही देख पाएंगे। किसी दूसरे यूजर्स जो कि आपकी फ्रेंड लिस्ट में नहीं है उसको आपकी प्रोफाइल में एक भी पोस्ट नहीं दिखेगी। 

फेसबुक का ये फीचर नया है इस वजह से कई लोगों को अभी इसके बारे में और इसको ऑन करने के बारे में नहीं पता है। तो हम आपको बता रहे हैं कि कुछ ही मिनटों में आप लॉक फीचर को एक्टिवेट करके अपनी प्रोफाइल को दूसरों के देखने से कैसे बचा सकते हैं। 

ऐसे लॉक करें प्रोफाइल
-प्रोफाइल लॉक करने के लिए सबसे पहले फेसबुक एप में जाएं। यहां आपको राइट साइड में तीन लाइन बनी हुई दिखेंगी। इन लाइन पर क्लिक करें।

-तीन लाइन पर क्लिक करने के बाद नीचे की तरफ जाएं। यहां आपको सेटिंग और प्राइवेसी का ऑप्शन दिखेगा। 

-अब सेटिंग और प्राइवेसी के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद सेटिंग विकल्प पर क्लिक करें और नीचे की तरफ जाएं।

-नीचे की तरफ आपको फ्रोफाइल लॉकिंग का विकल्प दिखेगा। 

-प्रोफाइल लॉकिंग पर आपको लॉक योर प्रोफाइल का विकल्प दिखेगा। यहां क्लिक करते ही आपकी फेसबुक प्रोफाइल लॉक हो जाएगी।

प्रोफाइल लॉक एक्टिव करते ही आपकी शेयर की हुई पोस्ट, तस्वीरें, वीडियो आपके फ्रेडलिस्ट के लोगों को छोड़कर सभी को दिखने बंद हो जाएंगे। जब कभी दोबारा आप इसे अनलॉक करना चाहें तो इसी तरीके से अनलॉक भी कर सकते हैं।

Web Title: How to lock Facebook profile using Android Step by step guide in hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे