क्या आपका भी फोन हो चुका है हैक, जानिए कैसे लगा सकते हैं इस बारे में पता, ये हैं 7 तरीके

By विनीत कुमार | Published: July 19, 2021 02:57 PM2021-07-19T14:57:01+5:302021-07-19T14:57:01+5:30

आज के दौर में स्मार्टफोन किसी भी शख्स के लिए सबसे अहम हो गया है। इसमें उसकी कई गोपनीय बातों से लेकर अहम बैंक डिटेल और कई चीजें मौजूद रहती हैं। ऐसे में इसका हैक होना आपको बड़ी मुश्किल में फंसा सकता है।

How To know our Phone is Hacked, key signs and trics | क्या आपका भी फोन हो चुका है हैक, जानिए कैसे लगा सकते हैं इस बारे में पता, ये हैं 7 तरीके

क्या आपका भी फोन हुआ है हैक? (फाइल फोटो)

Highlightsपेगासस स्पाईवेयर के विवाद के बाद फोन हैकिंग का मुद्दा फिर चर्चा मेंजानकारों के अनुसार कुछ छोटी-छोटी सावधानियों की मदद से फोन को हैकिंग से बचाया जा सकता है

पेगासस स्पाईवेयर के विवाद ने एक बार फिर फोन हैकिंग, डाटा चोरी जैसे विषयों को सुर्खियों में ला दिया है। आज के दौर पर जब एक शख्स के अधिकतर काम एक स्मार्टफोन पर निर्भर हो गए हैं, ऐसे में इसमें किसी बाहरी की सेंध बड़ा नुकसान दे सकती है। ऐसे में फोन को लेकर काफी सतर्क हो जाने की जरूरत है। आज हम ऐसे कुछ तरीके बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप भी ये पता लगा सकते हैं कि कहीं आपका भी फोन तो हैक नहीं हो गया।

फोन हैक हुआ, कैसे पता लगाए?

1. इस संबंध में पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता लेकिन अगर आपका फोन हैक हुआ है तो कुछ संकेत जरूर मिलते हैं, जिन पर नजर रखना जरूरी हो जाता है।

2. अगर आपके फोन पर ऐसे नोटिफिकेशन आने लगे जिसका आपसे कोई वास्ता नहीं या जिसे आपने शुरू नहीं किया को सतर्क होने की जरूरत है। साथ ही अडल्ट सामग्री आदि अपने आप पॉपिंग अप होने लगे तो ये संकेत है कि कहीं कुछ गलत है।

3. कुछ संदिग्ध मैसेज, फोन कॉल आदि आने लगें या ऐसा लगे कि आपके फोन से गए हों जबकि आपने उसे नहीं किया है, तो भी सतर्क होने की जरूरत है।

4. इसका भी ख्याल रखें कि अगर आपके मोबाइल से डाटा ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है तो ये किसी हैकिंग का मामला हो सकता है।

5. अचानक आपको अपने फोन पर ऐसे ऐप या फोल्डर आदि नजर आने लगे, जिसे आपने डाउनलोड ही नहीं किया है तो ऐसे स्थिति में भी आप सतर्क हो जाए।

6. फोन की बैटरी अचानक तेजी से खत्म होने का सिलसिला शुरू हो जाए या फिर फोन जल्द गर्म हो जा रहा है तो भी सचेत हो जाए।

7. जानकारों के अनुसार अगर आपका फोन की लोडिंग स्पीड अचानक कम हो जाए तो भी इस संबंध में ध्यान देने की जरूरत है। ऐसा जरूरी नहीं कि आपका फोन खराब हुआ है। वजह कुछ और भी हो सकती है। साथ ही अगर आप ये गौर करें मैसेज आने और मैसेज भेजने में ज्यादा समय लग रहा हो, तो भी सचेत हो जाने की जरूरत है। 

एक्सपर्ट बताते हैं कि अगर इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखा जाए तो बड़ी अनहोनी से बचा जा सकता है। अगर फोन हैकिंग से बचना है तो कुछ और बातों का ख्याल रखने की भी जरूरत है।

फोन हैकिंग से बचने के लिए जरूरी है कि आप किसी संदिग्ध ऐप को या जिसके बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं हो, उसे डाउनलोड नहीं करें। साथ ही किसी भी ऐसे-वैसे या अनुचित लिंक पर क्लिक करना भी खतरनाक साबित हो सकता है।

 

Web Title: How To know our Phone is Hacked, key signs and trics

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे