WhatsApp पर डार्क मोड थीम फीचर को इन तरीकों से करें इनेबल, जानें पूरा स्टेप
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: November 7, 2019 14:33 IST2019-11-07T14:33:07+5:302019-11-07T14:33:07+5:30
नया डार्क मोड फीचर सबसे पहले WABetaInfo की ओर से कंफर्म किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि व्हाट्सऐप पर डार्क मोड Android Q बीटा और iOS 11 या उसके ऊपर वाले वर्जन पर भी यूजर्स को मिल रहा है।

WhatsApp पर डार्क मोड थीम फीचर को ऐसे करें इस्तेमाल
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर पेश करता रहता है। ऐसे में कंपनी कई नए फीचर ला रही है जिसमें डार्क मोड भी शामिल है। कई दिनों से ऐसी खबरें आ रही थी व्हाट्सऐप जल्द ही अपने एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस के लिए डार्क थीम को लाने वाली है।
हालांकि कंपनी ने अभी तक इस फीचर को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। लेकिन आप चाहें तो अपने व्हाट्सऐप वेब (WhatsApp Web) पर डार्क थीम फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
नया डार्क मोड फीचर सबसे पहले WABetaInfo की ओर से कंफर्म किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि व्हाट्सऐप पर डार्क मोड Android Q बीटा और iOS 11 या उसके ऊपर वाले वर्जन पर भी यूजर्स को मिल रहा है। ऐसे में अगर आप भी डार्क मोड फीचर को अनुभव करना चाहते हैं तो सबसे पहले इस डार्क मोड को व्हाट्सऐप वेब पर ट्राई कर सकते हैं।
थार्क थीम के लिए अपडेट हो ब्राउजर
इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले ये कंफर्म कर लें कि आपके पास गूगल क्रोम या मोंजिला फायरफॉक्स ब्राउजर का अपडेटेड वजर्न हो। इसके बाद ही आप Stylus एक्सटेंशन का इस्तेमाल कर सकेंगे और डार्क थीम वेब पर इनेबल कर पाएंगे।
व्हाट्सऐप वेब पर डार्क थीम को कैसे करें ऑन
स्टेप 1- सबसे पहले अपने डिवाइस पर Stylus एक्सटेंशन को इंस्टॉल कर लें। यह एक्सटेंशन गूगल क्रोम ब्राउजर के अलावा मोजिला फायरफॉक्स के लिए उपलब्ध है।
स्टेप 2- एक बार वेब ब्राउजर में एक्सटेंशन इंस्टॉल करने के बाद, आपको इस लिंक पर जाना होगा https://userstyles.org/styles/142096/dark-whatsapp-theme-by-mew?utm_campaign=stylish_stylepage
स्टेप 3- आपको यहां पर कई कलर थीम मिलेंगे जिसमें डार्क थीम भी मौजूद है। इसमें 'इंस्टॉल स्टाइल' को सेलेक्ट कर लें।
स्टेप 4- अब वापस व्हाट्सऐप वेब पर वापस जाएं और पेज को रीलोड करें।
इस पूरे प्रोसेस के बाद आपके व्हाट्सऐप वेब (WhatsApp Web) पर डार्क मोड ऑन हो जाएगा

