कहीं नकली तो नहीं है आपका स्मार्टफोन? इन आसान तरीकों से लगाएं पता

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: December 2, 2018 07:58 AM2018-12-02T07:58:36+5:302018-12-02T07:58:36+5:30

पैसे खर्च करने के बाद अगर यूजर को पता चलें कि प्रोडक्ट नकली है तो लोग ठगे से भी महसूस करते हैं। ऐसे में आप खुद यह कंफर्म कर सकते हैं कि आपका स्मार्टफोन असली है या नहीं।

how to check smartphone original or fake | कहीं नकली तो नहीं है आपका स्मार्टफोन? इन आसान तरीकों से लगाएं पता

how to check smartphone original or fake

भारतीय बाजार में लगातार एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं। कुछ स्मार्टफोन्स फीचर्स में जबरदस्त हैं तो कुछ कीमत में सबसे बेस्ट हैं। ऐसे स्मार्टफोन लगातार यूजर्स की पहली पसंद होते हैं। वैसे तो भारतीय बाजार में चीनी कंपनियों जैसे Xiaomi, OnePlus, Oppo, Vivo, Huawei का दबदबा  ज्यादा है। इन स्मार्टफोन की बिक्री भी सबसे ज्यादा होती है। लेकिन मोबाइल की लगातार बढ़ती बिक्री के बीच कई मामले सामने भी आए हैं। इन मामलों में स्मार्टफोन का नकली निकलना एक बड़ी बात है। ऐसे में यूजर्स के लिए यह पहचान करना कि आपका स्मार्टफोन असली है या नकली एक बड़ा टास्क है।

पैसे खर्च करने के बाद अगर यूजर को पता चलें कि प्रोडक्ट नकली है तो लोग ठगे से भी महसूस करते हैं। ऐसे में आप खुद यह कंफर्म कर सकते हैं कि आपका स्मार्टफोन असली है या नहीं। डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन की ओर से शुरू की गई नई सर्विस के जरिए आप एक मैसेज भेज कर इस बात की पुष्टि कर सकते हैं। इसके अलावा आप एक ऐप के जरिए भी इस बात की जानकारी पा सकते हैं। ऐप को डाउनलोड कर फोन का मॉडल नंबर, ब्रांड और उसे बनाने वाली कंपनी के बारे में जानकारी पा सकते हैं।

smartphone-find-imei
smartphone-find-imei

मैसेज के जरिए कैसे पाएं स्मार्टफोन की जानकारी

स्मार्टफोन के बारे में जानकारी पाने के लिए यूजर को सिर्फ एक मैसेज करना होगा। इसके लिए आपको अपने फोन में KYM लिखकर स्पेस देना होगा और 15 अंकों वाला IMEI नंबर (जैसे- KYM 123456789123456) एंटर करना है और उसे 14422 पर भेज दें। मैसेज भेजने के कुछ देर बाद ही आपको फोन के बारे में सारी जानकारी मिल जाएगी।

ऐप के जरिए इस तरह करें चेक

मैसेज के अलावा आप ऐप डाउनलोड कर भी स्मार्टफोन के बारे में जानकारी पा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से 'Know Your Mobile' नाम का ऐप डाउनलोड करना होगा। ऐप को इंस्टॉल करने के बाद फोन IMEI नंबर एंटर करें और 'verify' पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आपको फोन के बारे में सारी जानकारी मिल जाएगी। इसकी मदद से आप ब्लैकलिस्टेड नंबर के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं।

कैसे पता करें फोन का IMEI नंबर

अपने फोन का IMEI नंबर जानने के लिए फोन से *#06# डायल करें जिसके बाद तुरंत फोन स्क्रीन पर डिटेल आ जाएगी। इसके अलावा आप मोबाइल कवर बॉक्स पर दिए गए बारकोड को स्कैन कर के भी IMEI नंबर जाना जा सकता है।

English summary :
Thousand of mobile phone launch every day in indian market. Some smartphones are tremendous in features, and some are best according to your budget. Such smartphones are the first choice of frequent users. In the Indian market, the Chinese companies such as Xiaomi, OnePlus, Oppo, Vivo, Huawei are more dominating.


Web Title: how to check smartphone original or fake

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे