ऑनर बैंड A2 भारत में हुआ लॉन्च, ओएलईडी डिस्प्ले और हार्ट रेट सेंसर से है लैस

By IANS | Updated: January 6, 2018 18:04 IST2018-01-06T18:00:31+5:302018-01-06T18:04:35+5:30

'बैंड ए2' में 0.96 इंच का मल्टी-टच स्क्रीन ओएलईडी डिस्प्ले है, जो 'लिफ्ट-टू-वेक-अप' फीचर के साथ है।

Honor Band A2 with OLED display and heart rate sensor launched in India | ऑनर बैंड A2 भारत में हुआ लॉन्च, ओएलईडी डिस्प्ले और हार्ट रेट सेंसर से है लैस

ऑनर बैंड A2 भारत में हुआ लॉन्च, ओएलईडी डिस्प्ले और हार्ट रेट सेंसर से है लैस

हुआवेई की ई-ब्रांड ऑनर ने शुक्रवार को बैंड ए2 भारतीय बाजार में लॉन्च किया, जिसकी कीमत 2,499 रुपये रखी गई है। यह डिवाइस ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजन पर 8 जनवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 

हुआवेई उपभोक्ता व्यापार समूह के उपाध्यक्ष (बिक्री) पी. संजीव ने बताया, "ऑनर 'बैंड ए2' एक स्वस्थ जीवनशैली जीने में मदद करता है और सोशल मोर्चे पर भी अपडेट रखता है।"



यह दिल की धड़कन की लगातार निगरानी रखने में सक्षम है, जो इंटेलिजेंट अल्गोरिद्म का उपयोग कर दिल की धड़कन के डेटा की शुद्धता के साथ गणना करता है। 

यह डिवाइस यूजर्स के नींद की निगरानी करता है। 

इसके साथ इंटरैक्टिव कॉल और मैसेज रिमाइंडर फीचर दिया गया है। यह जल प्रतिरोधी है और इसकी बैटरी लाइफ 9 दिनों की है तथा स्टैंड बाई टाइम 18 दिनों का है।

Web Title: Honor Band A2 with OLED display and heart rate sensor launched in India

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे