Honor 20i: 15,000 से कम कीमत वाले Honor 20i की आज होगी पहली बिक्री, फोन में है तीन रियर कैमरे और 128 जीबी स्टोरेज

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: June 18, 2019 11:09 AM2019-06-18T11:09:50+5:302019-06-18T11:09:50+5:30

अगर आप Honor 20i स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो आपको ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर जाना होगा। आप चाहें तो इस फोन को ऑफलाइन बाजार से भी खरीद सकते हैं।

Honor 20i First sale Today in India via Flipkart: Know Price and Specification in Hindi, latest technology news today | Honor 20i: 15,000 से कम कीमत वाले Honor 20i की आज होगी पहली बिक्री, फोन में है तीन रियर कैमरे और 128 जीबी स्टोरेज

Honor 20i First sale Today in India

HighlightsHonor 20i को फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगासेल में इस पर 2000 रुपये की छूट मिल रही हैइस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है

चीनी कंपनी हुआवे (Huawei) ने भारत में अपने Honor 20 सीरीज से पर्दा उठाया था। इस सीरीज में तीन स्मार्टफोनHonor 20, Honor 20 Pro, Honor 20i लॉन्च किए गए थे। इनमें मिड रेंज में आने वाले Honor 20i की पहली सेल आयोजित की गई है। यह सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी।

अगर आप ऑनर 20आई (Honor 20i) स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो आपको ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर जाना होगा। आप चाहें तो इस फोन को ऑफलाइन बाजार से भी खरीद सकते हैं।

Honor 20i
Honor 20i

कीमत पर गौर करें तो ऑफलाइन स्टोर में यह स्मार्टफोन 16999 रुपये में बिकता है, जबकि सेल में इस पर 2000 रुपये की छूट मिल रही है। यानी छूट के बाद इस फोन को 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं। 4जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन को मिडनाइट ब्लैक, फैंटम ब्लू और फैंटम रेड कलर में खरीदा जा सकता है।

Honor 20i के फीचर्स

ऑनर 20i में 6.21 इंच का फुल एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच वाला डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 1080X2340 पिक्सल्स है। इस डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड ईएमयूआई 9.0.1 पर काम करता है। 4जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में लाए गए इस डिवाइस में ऑक्टा-कोर कीरिन 710 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है।

Honor 20i
Honor 20i

बात करें कैमरा की तो इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 24 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी मिलता है। सेल्फी के लिए फोन में एचडीआर सपॉर्ट और फेस अनलॉक फीचर के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को लंबा बैकअप देने के लिए इसमें 3,400 mAh की बैटरी दी गई है।

Web Title: Honor 20i First sale Today in India via Flipkart: Know Price and Specification in Hindi, latest technology news today

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे