Google आपको सिखाएगा सही बोलना, नया फीचर इस मामले में करेगा आपकी मदद
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: November 16, 2019 13:49 IST2019-11-16T13:49:26+5:302019-11-16T13:49:26+5:30
Google के इस नए फीचर के तहत लोग अपना उच्चारण (Pronunciation) चेक कर सकते हैं। इससे पहले तक आप गूगल सर्च करके किसी शब्द का सही उच्चारण सुन सकते थे, लेकिन नए फीचर के तहत सही बोल भी सकेंगे।

Google आपको सिखाएगा सही बोलना, नया फीचर इस मामले में करेगा आपकी मदद
अमेरिकी टेक कंपनी गूगल (Google) अब लोगों को बोलना भी सिखाएगी। जी हां, अभी तक आप गूगल में अपने किसी भी सवाल जवाब ढूंढते थे लेकिन अब आप से बोलना भी सीख पाएंगे। दरअसल गूगल ने अपने Google Search के लिए एक नया फीचर पेश किया है।
गूगल के इस नए फीचर के तहत लोग अपना उच्चारण (Pronunciation) चेक कर सकते हैं। इससे पहले तक आप गूगल सर्च करके किसी शब्द का सही उच्चारण सुन सकते थे, लेकिन नए फीचर के तहत सही बोल भी सकेंगे।
गूगल ने इस फीचर के लिए मशीन लर्निंग का इस्तेमाल किया है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए ये एनालाइज किया जाता है कि किसी शब्द का उच्चारण कैसे करें। गूगल का स्पीच रिकॉग्निशन टूल आपके बोले गए शब्द का प्रोसेस करेगा और इसे एक्सपर्ट के उच्चारण के साथ मैच करेगा।
Google पर आप किसी ऐसे शब्द को लिख कर सर्च करें जिसके उच्चारण में आपको दिक्कत होती है या फिर ऐसा लगता है कि आप इस शब्द का उच्चारण ठीक से नहीं कर पा रहे हैं। यहां आपको स्पीक नॉउ (Speak Now) का ऑप्शन मिलेगा, माइक आइकॉन पर टैप करके आप उस शब्द को बोल सकते हैं।
आपके बोलने के बाद यहां बताया जाएगा कि आपने सही बोला या नहीं। आप बोलने में क्या गलती कर रहे हैं और इसे कैसे ठीक किया जा सकता है इसका भी सजेशन मिलेगा। आपको बता दें कि फिलहाल इस फीचर की सुविधा इंग्लिश में मिलेगी। लेकिन कंपनी ने कहा है कि आने वाले समय में भाषाओं का दायरा बढ़ाया जाएगा।
सिर्फ स्मार्टफोन में उपलब्ध
Google ने कहा है कि ये फीचर फिलहाल टेस्टिंग में है। फिलहाल इस फीचर को सिर्फ मोबाइल के लिए उपलब्ध कराया गया है। इसे और बेहतर किया जा रहा है और आने वाले समय में इस फीचर में कुछ ऑप्शन जोड़े जा सकते हैं।
गूगल ने इस फीचर के साथ वर्ड ट्रांसलेशन और डेफिनिशन में भी कुछ बदलाव किए हैं। अब अगर आप किसी शब्द को ट्रांसलेट करेंगे तो गूगल उस शब्द से जुड़ी तस्वीरें दिखाएगा। कंपनी ने कहा है कि फिलहाल पिक्चर ट्रांसलेशन इंग्लिश के लिए ही काम करेगा।