सुंदर पिचाई ने की घोषणा, Google नहीं बनाएगा हथियारों में यूज होने वाला AI सॉफ्टेवयर

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: June 8, 2018 04:23 PM2018-06-08T16:23:34+5:302018-06-08T16:23:34+5:30

सुंदर पिचाई ने कहा, "हम सरकार और मिलिट्री के साथ अन्य कई इलाकों में काम करना जारी रखेंगे। जैसे साइबर सिक्युरिटी, ट्रेनिंग, सर्च और राहत-बचाव।"

Google's CEO Sundar Pichai promises will not to use AI for weapons | सुंदर पिचाई ने की घोषणा, Google नहीं बनाएगा हथियारों में यूज होने वाला AI सॉफ्टेवयर

सुंदर पिचाई ने की घोषणा, Google नहीं बनाएगा हथियारों में यूज होने वाला AI सॉफ्टेवयर

नई दिल्ली, 8 जून: गूगल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बनने वाले प्रोडक्ट को बैन करने की घोषणा की है। गूगल ने कहा कि वो artificial intelligence (AI) का इस्तेमाल किसी भी हथियार या ऐसी चीज के लिए नहीं करेगा जिससे किसी व्यक्ति को नुकसान हो। गूगल ने सीईओ सुंदर पिचाई ने गुरुवार  को एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए ये बातें कहीं। पिचाई ने अपने पोस्ट में Google के AI नीति के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि कंपनी AI का इस्तेमाल किसी हथियार में नहीं करेगा।

सुंदर पिचाई ने कहा, "हम सरकार और मिलिट्री के साथ अन्य कई इलाकों में काम करना जारी रखेंगे। जैसे साइबर सिक्युरिटी, ट्रेनिंग, सर्च और राहत-बचाव।"

ये भी पढ़ें-  BlackBerry KEY2 ड्यूल रियर कैमरा और 128 GB स्टोरेज के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

हाल ही में आई खबर में यह दावा किया गया था कि गूगल ने एआई को लेकर अमेरिकी मिलिट्री से हाथ मिलाया है। इसके चलते कंपनी के खुद के ही कर्मचारी और यूजर्स इसका विरोध कर रहे हैं। विरोध के बाद Google ने AI के लिए 7 सिद्धांत को अपनाया है। ध्यान रहे कि AI एक ऐसी तकनीक है जो व्यक्ति के व्यवहार को समझ कर उसके मुताबिक काम करता है।

पिचाई ने AI के इस्तेमाल पर आगे बताया कि गूगल इस तकनीक का इस्तेमाल लोगों की आपातकालीन समस्याओं को सुलझाने में कर रहा है। उदाहरण के लिए जंगल में लगने वाली आग के बारे में पहले से भविष्यवाणी, किसानों की मदद, बीमारियों को ठीक करना।

पिचाई ने आगे ब्लॉग पोस्ट में कहा, "हमने इस बात को जाना है कि कंपनी द्वारा इस ताकतवर टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं। लोगों के मन में यह सवाल उठ रहे हैं कि किस तरह से AI का इस्तेमाल किया जाएगा और इसका विकास किया जाएगा। इसके साथ ही इसका समाज पर कई सालों तक असर रहेगा। AI का लीडर होने के नाते हम समझते हैं कि इसे सही तरह से चलाने के लिए हमारी जिम्मेदारी बहुत बड़ी है।

ये भी पढ़ें-  सिर्फ 1,299 रुपये में आपका हो सकता है 4G VoLTE वाला iVoomi V5 स्मार्टफोन

पिचाई ने आगे कहा कि गूगल ने अपने प्रोडक्ट के लिए AI को इस तरह से डिजाइन किया है जो समाज के लिए लाभकारी हो। पिचाई ने दावा किया है कि कंपनी इस तरह की किसी भी टेक्नोलॉजी को नहीं बनाएगा जिससे लोगों को नुकसान हो। गूगल इस तकनीकी के इस्तेमाल को फौरन बंद कर देगा जो ह्यूमन राइट्स का उल्लंघन करती हो।

Web Title: Google's CEO Sundar Pichai promises will not to use AI for weapons

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे