Google Pay के ये 5 खास फीचर्स आपकी लाइफ को बनाएंगे आसान, जानें यहां

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: September 1, 2018 01:12 PM2018-09-01T13:12:00+5:302018-09-01T13:12:00+5:30

गूगल पे के जरिए यूजर्स को इंस्टेंट लोन की सुविधा दी जाएगी। खास बात है कि गूगल ने तेज ऐप को सितंबर में लॉन्च किया था। यूपीआई आधारित गूगल के इस ऐप से पैसों का लेनदेन किया जा सकता है।

Google Tez now Google Pay, Know 5 important features which will make life easy | Google Pay के ये 5 खास फीचर्स आपकी लाइफ को बनाएंगे आसान, जानें यहां

Google Pay के ये 5 खास फीचर्स आपकी लाइफ को बनाएंगे आसान, जानें यहां

नई दिल्ली, 1 सितंबर:गूगल की ओर से हाल ही में Google For India 2018 आयोजित किया गया था। इस इवेंट में गूगल ने अपने डिजिटल पेमेंट प्लैटफॉर्म Google Tez का नाम बदलने की घोषणा की थी। गूगल तेज को अब नए नाम Google Pay से जाना जाएगा। कंपनी ने गूगल पे को यूजर्स तक ज्यादा से ज्यादा पहुंचाने के लिए कई बैंको और थर्ड पार्टी ऐप्स से पार्टरशिप की है। गूगल पे की खास बात है कि यूजर्स अब घर बैठे आसानी से लोन के लिए अप्लाई कर पाएंगे। ऐप में आने वाले अपडेट के से प्री-अप्रूव्ड लोन के लिए अप्लाई किया जा सकेगा।

Google ने यूजर्स को आसानी से लोन दिलाने के लिए एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, फेडरल बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे प्रमुख बैंकों के साथ साझेदारी की है। गूगल पे के जरिए यूजर्स को इंस्टेंट लोन की सुविधा दी जाएगी। खास बात है कि गूगल ने तेज ऐप को सितंबर में लॉन्च किया था। यूपीआई आधारित गूगल के इस ऐप से पैसों का लेनदेन किया जा सकता है।

लेकिन क्या आप Google Pay के खास फीचर्स के बारे में जानते हैं? हम अपनी इस खबर में आपको गूगल पे के टॉप 5 फीचर्स के बारे में बता रहे हैं...

बिल का करें आसानी से भुगतान 

गूगल के इस ऐप से आप आसानी से अपनी डीटीएच सर्विस, गैस, वॉटक, इंश्योरेंस, प्रॉपर्टी टैक्स और ऑटो फाइनैंस जैसे बिलों का भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा, गूगल पे के जरिए यूजर्स मोबाइल, लैंडलाइन और ब्रॉडबैंड जैसी सर्विसेज के बिल भी चुका सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ एक बार बिलर का अकाउंट ऐड करना होगा।

अब ऑडियो के जरिए होगा पैसों का लेनदेन 

गूगल पे में आप ऑडियो के जरिए भी पैसे का लेनदेन कर पाएंगे। ट्रडिशनल पीयर-टू-पीयर ट्रांजेक्शन के अलावा, गूगल पे के जरिए आप अपने दोस्तों को ऑडियो बेस्ड QR सिस्टम से भी पैसे भेजे जा सकते हैं। Google Pay डिजिटल पेमेंट के लिए वन-टाइम कोड बनाने के लिए अल्ट्रसोनिक वेव्स का इस्तेमाल किया जाता है। यह फीचर नियर फील्ड कनेक्टिविटी (एनएफसी) सपॉर्ट वाले सभी फोन्स में काम करता है।

पेमेंट के लिए हैं कई ऑप्शन

यूजर्स Google Pay के जरिए बैंक डिटेल्स और IFSC कोड का इस्तेमाल कर पैसे सेंड कर सकते हैं। सिर्फ इतना ही नही, आप UPI आईडी, QR कोड या किसी तेज यूजर को डायरेक्ट पैसे भेज सकते हैं। इस ऐप में उन कॉन्टेक्ट्स की लिस्ट भी दिखती है जिन्हें आप सीधे पैसे भेज सकते हैं। आप अपनी जरुरत के मुताबिक ऐप में हर लेनदेन की हिस्ट्री देखी जा सकती है।

गूगल पे दे रहा कैशबैक स्कीम 

यूजर्स गूगल पे के जरिए पेमेंट करने पर कैशबैक स्कीम का भी फायदा उठा सकते हैं। गूगल ने इस ऐप के जरिए भुगतान करने पर कैशबैक स्कीम ऑफर दे रही है। अगर कोई यूजर 150 रुपये या ज्यादा का लेनदेन करता है तो 1,000 तक का स्क्रैच कार्ड पा सकते हैं। यूजर्स के लिए कंपनी कई प्रमोशनल स्क्रैच कार्ड भी ऑफर करती रहती है। ऐप से बिजली का बिल चुकाने पर 50 रुपये कैशबैक मिलता है। इसके अलावा किसी यूजर को गूगल तेज लिंक रेफर करने पर 51 रुपये कैशबैक भी मिलता है।

मल्टीपल लेयर ऑफ सिक्योरिटी

इसमें आपके अकाउंट की सिक्योरिटी के लिए मल्टीपल लेयर बनाए गए हैं जिससे आपके अकाउंट को कोई हैक ना कर सके। इसमें किए गए सभी ट्रांजैक्शन UPI PIN के जरिए सिक्योर रहते हैं और इसके अलावा यह ऐप Google PIN या फिंगरप्रिंट के जरिए सिक्योर रहता है।

Web Title: Google Tez now Google Pay, Know 5 important features which will make life easy

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे