गूगल हर सेकंड में बेच रहा है ये डिवाइस, अक्टूबर में की थी लॉन्च

By IANS | Updated: January 7, 2018 12:57 IST2018-01-07T12:50:54+5:302018-01-07T12:57:28+5:30

गूगल होम के उपाध्यक्ष ने बताया कि हम गूगल होम मिनी की अक्टूबर में बिक्री शुरू करने के साथ ही तब से हर सेकंड एक गूगल होम डिवाइस की बिक्री कर रहे हैं।

Google is selling in every second Home Smart Speaker | गूगल हर सेकंड में बेच रहा है ये डिवाइस, अक्टूबर में की थी लॉन्च

google

गूगल ने अक्टूबर के मध्य से होम स्मार्ट स्पीकर की बिक्री की शुरुआत की थी। इसके बाद से उसने हर सेकेंड एक होम स्मार्ट स्पीकर की बिक्री की है और अब तक 60 लाख से ज्यादा डिवाइस बेच चुका है। गूगल होम के उपाध्यक्ष (उत्पाद प्रबंधन) ऋषि चंद्रा ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि हम गूगल होम मिनी की अक्टूबर में बिक्री शुरू करने के साथ ही तब से हर सेंकेड एक गूगल होम डिवाइस की बिक्री कर रहे हैं।

गूगल असिस्टेंट के उपाध्यक्ष (इंजीनियरिंग) स्कॉट हफमैन ने कहा कि इन छुट्टियों के सीजन से गूगल होम का उपयोग 9 गुणा बढ़ गया है क्योंकि अब आप ज्यादा स्मार्ट डिवाइसों को नियंत्रित कर सकते हैं, ज्यादा प्रश्न पूछ सकते हैं, ज्यादा गाने सुन सकते हैं और गूगल होम पर सहायक के साथ आप जो चाहें हर नई चीज कर सकते हैं।

प्रौद्योगिकी दिग्गज फिलहाल तीन होम डिवाइसों की बिक्री करती है, जिसमें ऑरिजिनल होम, होम मैक्स और होम मिनी शामिल है। हालांकि कंपनी ने इन तीनों मॉडल की बिक्री के अलग-अलग आंकड़े जारी नहीं किए हैं। 

इस दौरान बिजनेस इनसाइडर डॉट कॉम के मुताबिक, स्मार्ट स्पीकर श्रेणी में गूगल की मुख्य प्रतिद्वंद्वी अमेजन ने ईको स्मार्ट स्पीकर्स के बिक्री के पूरी तरह आंकड़े अभी जारी नहीं किए हैं और कहा है कि लाखों में बिक्री हुई है।
 

Web Title: Google is selling in every second Home Smart Speaker

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे