बदलने जा रहा है गूगल सर्च का अंदाज, यूजर्स को अब बार-बार नहीं करना पड़ेगा ये काम

By विनीत कुमार | Published: October 17, 2021 01:00 PM2021-10-17T13:00:23+5:302021-10-17T13:03:56+5:30

Google Search New feature: गूगल सर्च का नया फीचर मोबाइल यूजर्स के लिए होगा। नए फीचर में अब यूजर्स को बार-बार आगे के रिजल्ट देखने के लिए पेज बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Google Search new feature for mobile gets continuous scrolling | बदलने जा रहा है गूगल सर्च का अंदाज, यूजर्स को अब बार-बार नहीं करना पड़ेगा ये काम

गूगल सर्च लॉन्च करने जा रहा है नया फीचर (फाइल फोटो)

Highlightsगूगल सर्च के नए फीचर के तहत सारे रिजल्ट एक पेज पर दिख जाएंगे। मोबाइल यूजर्स के लिए गूगल सर्च ला रहा है ये नया फीचरअमेरिका में पहले ही लगातार स्क्रॉल डाउन फीचर जारी किया जा चुका है।

Google सर्च अपने यूजर इंटरफेस (UI) को एक नए फीचर के जरिए बदलने जा रहा है। इस नए फीचर से मोबाइल यूजर्स को काफी फायदा होगा और उनके लिए सभी रिजल्ट्स देखना आसान होगा। दरअसल, नए फीचर के तहत यूजर किसी भी सर्च रिजल्ट को लगातार स्क्रॉल करते हुए देख सकेंगे। दूसरे शब्दों में कहें तो एक ही पेज पर आपको सभी रिजल्ट नजर आएंगे।

ऐसे में बार-बार क्लिक करके पेज बदलने के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा। कंपनी ने अमेरिका में iOS और एंड्रॉइड फोन यूजर्स दोनों के लिए लगातार स्क्रॉलिंग का ये फीचर पहले ही रोल आउट कर दिया है।

ब्लॉग पोस्ट के जरिए गूगल ने नए फीचर की घोषणा की

कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए इस फीचर को लॉन्च करने की घोषणा की। नया अपडेट मोबाइल पर मौजूद होगा और अब उपयोगकर्ता को किसी रिजल्ट के पन्ने पर नीचे तक ज्यादा रिजल्ट नजर आएंगे। कंपनी ने कहा कि ऐसे में मोबाइल यूजर्स को बार-बार बटन पर टैप करने की आवश्यकता नहीं होगी।

Google के अनुसार ये अपडेट मोबाइल उपकरणों पर ब्राउजिंग के लिए सहज होगा। ब्राउज करते समय जब उपयोगकर्ता किसी रिजल्ट के पन्ने के निचले भाग तक पहुचेगा तो अगला सेट स्वत: स्क्रिन पर नजर आ जाएगा।

साथ ही बता दें कि Google ने हाल ही में गूगल सर्च में एक गिटार ट्यूनर जोड़ा है। इस सुविधा को किसी भी डिवाइस पर एक्सेस किया जा सकता है। यूजर्स को बस गूगल पर google tuner टाइप करना होगा। वैसे इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपके डिवाइस में माइक्रोफोन होना जरूरी है। साथ ही इसे एक्सेस करने के लिए आपको गूगल को माइक्रोफोन एक्सेस करने की अनुमति भी देनी होगी।

Web Title: Google Search new feature for mobile gets continuous scrolling

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे