लाइव न्यूज़ :

एंड्रॉयड यूजर्स हो जाएं अलर्ट! आपके स्मार्टफोन में मौजूद इस ऐप में आया खतरनाक वायरस, 10 करोड़ से ज्यादा बार हो चुका डाउनलोड

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: August 31, 2019 10:51 IST

Google के Play Store में मौजूद इस एंड्रॉयड ऐप में खतरनाक वायरस मैलवेयर पाया गया है। इस पॉपुलर ऐप को यूजर्स ने 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया है। अगर आप भी अपने मोबाइल में इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो तुरंत डिलीट कर दें।

Open in App
ठळक मुद्देफोन बेस्ट PDF क्रिएटर कैमस्कैनर ऐप में मैलेवेयर पाया गया हैकैमस्कैनर ऐप गूगल प्ले स्टोर से 10 करोड़ से जयादा बार डाउनलोड हो चुका हैकैमस्कैनर एंड्रॉयड ऐप के जरिए आप किसी फोटो को डॉक्यूमेंट में कंवर्ट कर सकते हैं

गूगल प्ले स्टोर हमेशा अपने ऐप पर फेक ऐप्स और वायरस वाले ऐप्स पर कड़ी नजर रखता है। आए दिन खबर आती है कि Google Play Store से कई ऐप्स को वायरस के चलते डिलीट किया गया है। लेकिन इसके बावजूद अभी भी कई ऐसे ऐप्स गूगल के प्ले स्टोर में मौजूद है जो वायरस की चपेट में है। इसी के तहत एक पॉपुलर ऐप कैमस्कैनर (CamScanner) को गूगल प्ले स्टोर से रिमूव कर दिया गया है।

बता दें कि इस एंड्रॉयड ऐप (Android App) के जरिए आप किसी फोटो को डॉक्यूमेंट में कंवर्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस ऐप के जरिए फोटो को PDF फाइल में कंवर्ट कर सकते हैं। इसकी वजह से यह ऐप यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर है।

Google delete CamScanner Android App

अगर आप अपने स्मार्टफोन CamScanner ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो अलर्ट हो जाएं। साइबर सिक्योरिटी कैसपर्सस्की (kaspersky) के रिसर्चर्स ने अपने ब्लॉग पोस्ट में यूजर्स को चेतावनी दी है। रिसर्चर्स ने बताया कि फोन बेस्ट PDF क्रिएटर कैमस्कैनर ऐप में मैलेवेयर पाया गया है। ऐप के लेटेस्ट वर्जन में मैलिशल मॉड्यूल Trojan.Dropper.AndroidOS.Necro.n पाया गया है।

यह ऐप यूजर्स की परमिशन के बिना डिवाइस में मैलवेयर इंस्टॉल करता है जो कि बैंकिंग डीटेल्स चुराता है। साथ ही ये फेक विज्ञापन करवाने और फेक सब्सक्रिप्शंस के लिए यूजर्स को नोटिफिकेशन भेजता था। रिसर्चर्स के मुताबिक इस ऐप के नए वर्जन के साथ मिलने वाला मैलिशस मॉड्यूल 'Trojan Dropper'है। यानी कि मैलेवेयर को एक डिलवरी मैकेनिज्म की तरह एक मकसद से डिजाइन किया गया है।

यूजर्स की चुराता है बैंक डीटेल्स

ये मैलेवेयर यूजर्स के स्मार्टफोन में मौजूद बैंक डीटेल को चुराते हैं। साथ ही यूजर्स को फेक विज्ञापन पर क्लिक करवाले जैसे काम करते हैं। ऐप में खामी का पता लगाने वाले Kaspersky टीम के रिसर्चर्स को इससे पहले चीनी स्मार्टफोन के कुछ ऐप्स में Trojan.Dropper.AndroidOS.Necro.n मैलवेयर पहले से इंस्टॉल मिला था।

ऐप के एक वर्जन में यह मैलवेयर स्पॉट करने और गूगल से इसे रिपोर्ट करने के बाद App को गूगल प्ले स्टोर से रिमूव कर दिया गया है। रिसर्चर्स ने रिपोर्ट किया है कि कैमस्कैनर ने लेटेस्ट वर्जन में यह मैलवेयर मॉड्यूल हटा दिया है लेकिन अलग-अलग डिवाइसेज पर अलग-अलग वर्जन मिल सकते हैं। साथ ही इनमें से कई में मैलिशयस कोड मौजूद हैं।

android-apps

ऐसे में यह ऐप किसी भी फोन के लिए खतरा हो सकता है। इससे बचने के लिए इस ऐप को तुरंत फोन से अनइंस्टॉल कर दें। बता दें कि ये ऐप प्ले स्टोर की पॉपुलर ऐप्स में से एक है, जिसे 10 करोड़ से ज़्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।

10 करोड़ से ज्यादा हुआ डाउनलोड

कैमस्कैनर नाम का यह ऐप गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से 10 करोड़ से जयादा बार डाउनलोड हो चुका है। इस ऐप का इस्तेमाल कई यूजर्स करते हैं। इस ऐप में मौजूद मैलवेयर से यूजर को विज्ञापन नजर आते थे। साथ ही ये फेक विज्ञापन करवाने और फेक सब्सक्रिप्शंस के लिए यूजर्स को नोटिफिकेशन भेजता था।

टॅग्स :एंड्रॉयड ऐप्सगूगल प्ले स्टोरमोबाइल ऐपऐप
Open in App

संबंधित खबरें

भारतसंचार साथी ऐप में क्या है खासियत, जिसे हर फोन में डाउनलोड कराना चाहती है सरकार? जानें

भारत"संचार साथी ऐप अनिवार्य नहीं, डिलीट कर सकते हैं लोग", विवाद के बीच बोले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

भारत'संचार साथी' ऐप को प्रियंका गांधी ने बताया जासूसी ऐप, बोलीं- "देश को तानाशाही में बदलने की कोशिश"

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

कारोबारSIM Binding Rules: अब बिना सिम के नहीं चलेंगे व्हाट्सएप व अन्य मैसेजिंग ऐप, दूरसंचार विभाग ने सख्त किए नियम

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया 

टेकमेनियाएआई की सफलताएं शानदार, लेकिन सतर्क भी रहें!