ड्राइविंग के वक्त Google मैप में 'मारियो' भी चलेगा आपके साथ, ऐप में आया नया अपडेट

By IANS | Published: March 10, 2018 06:22 PM2018-03-10T18:22:12+5:302018-03-10T18:22:12+5:30

यूजर्स अब गूगल मैप में नेविगेशन इंटरफेस में मारियो कार्ट को जोड़ सकते हैं।

Google Maps Will Let You Drive Around as Video Game Star Mario For a Week | ड्राइविंग के वक्त Google मैप में 'मारियो' भी चलेगा आपके साथ, ऐप में आया नया अपडेट

ड्राइविंग के वक्त Google मैप में 'मारियो' भी चलेगा आपके साथ, ऐप में आया नया अपडेट

Highlightsगूगल ने 10 मार्च को MAR10 डे तौर पर मनाने के लिए 'मारियो' गेम बनाने वाली कंपनी निनटेन्डो के साथ करार किया है।यह ऐंड्रॉयड और iOS दोनों पर उपलब्ध है

सैन फ्रांसिस्को, 10 मार्च। गूगल ने मैप्स में एक नया फीचर लॉन्च किया है, जो किसी यात्रा को एक रोमांचक यात्रा में बदल सकती है क्योंकि अब यूजर्स ऐप का इस्तेमाल करते हुए नेविगेशन इंटरफेस में मारियो कार्ट को जोड़ सकते हैं। गूगल मैप्स के इंजीनियर (यूजर एक्सपीरिएंस) मुनीश दबास ने कहा कि कंपनी ने जापान की वीडियो गेम कंपनी निनटेंडो के साथ साझेदारी की है, ताकि 'मारिको को इस हफ्ते गूगल मैप पर आपके साथ ड्राइविंग एडवेंचर्स पर जोड़ा जा सके।'

इसे शुरू करने के लिए यूजर्स को पहले गूगल प्ले या ऐप स्टोर पर जाकर गूगल मैप को अपडेट करना होगा।



उसके बाद गूगल मैप ऐप खोलकर स्क्रीन की दायीं तरफ निचले हिस्से में पीले आइकॉन पर क्लिक करना होगा, उसके बाद मैप आपसे पूछेगा कि क्या आप मारियो टाइम को सक्रिय करना चाहते हैं।

इसकी पुष्टि करते ही मारियो सक्रिय हो जाएगा और सामान्य तौर पर दिखनेवाले नेविगेशन एरो की जगह पर '1990 के दशक का सबसे लोकप्रिय वीडियो गेम चरित्र' मारियो दिखने लगेगा।

बताया गया है कि भारत में यह अपडेट सोमवार से उपलब्ध होगा।

Web Title: Google Maps Will Let You Drive Around as Video Game Star Mario For a Week

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Googleगूगल