Google Map में आया नया अपडेट, पसंद की लोकेशन ढूंढने में होगी आसानी

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: November 28, 2018 04:33 PM2018-11-28T16:33:16+5:302018-11-28T16:33:16+5:30

गूगल ने अपने मैप ऐप में कुछ नए फीचर्स को एड किया है। अब लोगों को उनकी मनचाही जगह ढूंढना और आसान हो जाएगा। नए अपडेट और हैशटैग सपॉर्ट मिलने के बाद मैप्स लोगों को और अधिक सटीक जानकारी उपलब्ध करा पाएगा।

Google Maps Now Lets You Share Your Live Location for Bus, Train Journeys | Google Map में आया नया अपडेट, पसंद की लोकेशन ढूंढने में होगी आसानी

Google Maps Now Lets You Share Your Live Location

Highlightsएंड्रॉयड डिवाइस यूजर को मिला Google Maps का नया अपडेटयूजर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ बस और ट्रेन की यात्रा प्रोग्रेस को शेयर कर पाएंगेलोकेशन इंफॉर्मेशन को न सिर्फ गूगल नहीं बल्कि थर्ड पार्टी ऐप पर भी शेयर कर सकेंगे

Google ने अपने मैप में एक नए फीचर को जोड़ा है। कंपनी ने Google Map में नया अपडेट दिया है जिससे अब यूजर अपनी लाइव लोकेशन और बस-ट्रेन की जानकारी शेयर कर पाएंगे। नई रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल ने यह नया फीचर पिछले हफ्ते ही एंड्रॉयड प्लैटफॉर्म पर शामिल किया था। बता दें कि यह फीचर पुराने लोकेशन फीचर का अपग्रेड वर्जन है। फिलहाल यह फीचर एंड्रॉयड डिवाइस पर ही मौजूद है। उम्मीद की जा रही है कि इसे जल्द ही iOS यूजर के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। गूगल मैप में आए नए फीचर को पाने के लिए आपको Google Play Store में जाकर अपडेट करना होगा।

Google Maps को अपडेट करने के बाद यूजर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ बस और ट्रेन की यात्रा प्रोग्रेस को शेयर कर पाएंगे। आप लोकेशन इंफॉर्मेशन को न सिर्फ गूगल नहीं बल्कि थर्ड पार्टी ऐप Facebook Messenger और WhatsApp पर भी शेयर कर सकेंगे। इस फीचर की मदद से आप रिश्तेदारों को यह भी शेयर कर सकेंगे कि आपको ट्रिप में कितना टाइम लगेगा।

बस और ट्रेन ट्रिप को शेयर करने के लिए सबसे पहले गंतव्य स्थान को सेट करें और फिर ट्रांजिट टैब में जाएं। लिस्ट में उचित रूट के लिए नेविगेशन को एनेबल करें और फिर नीचे दाहिनी तरफ दिखाई दे रहे शेयर ट्रिप प्रोग्रेस बटन पर क्लिक करें। हमने एंड्रॉयड डिवाइस पर मौजूद गूगल मैप्स में लाइव लोकेशन और बस-ट्रेन यात्रा के लिए ETA फीचर को स्पॉट किया है।

Web Title: Google Maps Now Lets You Share Your Live Location for Bus, Train Journeys

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे