अब गूगल असिस्टेंट होगा और स्मार्ट, वॉट्सऐप मेसेज पढ़कर सुनाएगा और देगा जवाब

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 4, 2019 12:45 PM2019-08-04T12:45:31+5:302019-08-04T12:45:31+5:30

हाल ही में 9to5Google की तरफ से यह जानकारी सामने आई थी कि गूगल डिवाइस को बिना अनलॉक किए मैसेज भेजने के फीचर पर काम कर रहा है।

Google Assistant may soon be able to read and reply to your WhatsApp and other Messaging app like Telegram | अब गूगल असिस्टेंट होगा और स्मार्ट, वॉट्सऐप मेसेज पढ़कर सुनाएगा और देगा जवाब

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsअभी तक केवल फोन के डिफॉल्ट मैसेज और गूगल हैंगआउट के मैसेज ही सुने जा सकते थे। इसके जरिए आप बोलकर ही मैसेज का रिप्लाई भी दे सकते हैं।

गूगल असिस्टेंट लगातार अपडेट हो रहा है इसी के साथ ही इसमें कई फीचर जुड़ते जा रहे हैं। अब गूगल का वॉइस बेस्ड वर्चुअल असिस्टेंट जल्द ही वॉट्सएप पर आने वाले मैसेज भी पढ़कर सुनाएगा।

एंड्राएड पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक गूगल असिस्टेंट का ये नया फीचर वॉट्सएप, टेलीग्राम, स्लैक जैसे एप्स के मैसेज को सिर्फ पढ़ेगा ही नहीं बल्कि रिप्लाई करने में सक्षम होगा।

अभी तक इसके जरिए केवल फोन के डिफॉल्ट मैसेज और गूगल हैंगआउट के मैसेज ही सुने जा सकते थे। गूगल असिस्टेंट से मैसेज पढ़ने के लिए जब आप कमॉड देंगे तो यह सबसे पहले आपसे नोटिफिकेशंस एक्सेस करने की परमिशन लेगा। इस सर्विस को इनेबल करने के बाद यह मैसेज पढ़ सकेगा। इसके जरिए आप उसमें दिए गए आइकन के जरिए एक्शन भी कर सकेंगे।

गूगल असिस्टेंट फीचर में एक बार सभी परमिशंस अलाउ करने और फीचर को एनेबल करने पर असिस्टेंट आपको लास्ट मैसेज पढ़कर सुनाएगा। वह मैसेज चाहे किसी भी मैसेजिंग एप पर आया हो। एक मैसेज के बाद वह आपसे नेक्स्ट की परमिशन मांगेगा और आपके नेक्स्ट बोलते ही वह अगला मैसेज सुनाएगा। इसके जरिए आप बोलकर ही मैसेज का रिप्लाई भी दे सकते हैं। चाहें तो टाइप से भी रिप्लाई कर सकते हैं। 

जिस तरह से एंड्राएड को गूगल असिस्टेंट सपोर्ट करता है उसी तरह एपल का वर्चुअल असिस्टेंट सीरी है। सीरी में वॉट्सएप औऱ अन्य मैसेजिंग एप का मैसेज पढ़ने का फीचर लगभग 2018 से है।

हाल ही में 9to5Google की तरफ से यह जानकारी सामने आई थी कि गूगल डिवाइस को बिना अनलॉक किए मैसेज भेजने के फीचर पर काम कर रहा है। जबकि सीरी में यह फीचर भी पहले से मौजूद है। 

Web Title: Google Assistant may soon be able to read and reply to your WhatsApp and other Messaging app like Telegram

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे