Facebook और Google निजी जानकारी साझा करने के लिये यूजर के साथ कर रही चालाकी: अध्ययन

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: June 27, 2018 04:41 PM2018-06-27T16:41:18+5:302018-06-27T16:42:39+5:30

काउंसिल का कहना है इन अमेरिकी कंपनियों की गोपनीयता संबंधी संशोधित नीति सामान्य डेटा संरक्षण नियमन (जीडीपीआर) के भी प्रतिकूल है।

Google and Facebook Accused of Manipulating Users Into Giving Up Their Data | Facebook और Google निजी जानकारी साझा करने के लिये यूजर के साथ कर रही चालाकी: अध्ययन

Facebook और Google निजी जानकारी साझा करने के लिये यूजर के साथ कर रही चालाकी: अध्ययन

नई दिल्ली , 27 जून। एक सरकारी अध्ययन में कहा गया है कि यूरोपीय संघ का एक नया कानून होने के बावजूद सोशल मीडिया वेबसाइट Facebook तथा सर्च इंजन Google हेरफेर और चालाकी दिखाते हुये अपने उपयोगकर्ताओं से उनकी निजी सूचनाएं देने पर जोर दे रही है।

नार्वेजियन कंज्यूमर काउंसिल ने अपने अध्ययन में यह निष्कर्ष निकाला है। इसके अनुसार ये कंपनियां उपयोगकर्ताओं को सीमित ‘डिफाल्ट’ विकल्प ही उपलब्ध करवा रही हैं। जबकि यूरोपीय संघ (ईयू) के नये डेटा संरक्षण नियमों में डेटा गोपनीयता के बारे में उपयोक्ता को अधिक नियंत्रण व विकल्प देने का प्रावधान किया गया है।

ये भी पढ़ें- Portronics ने लॉन्च किया Harmonics Capsule माइक्रो ब्लूटूथ इन ईयर हेडफोन

काउंसिल का कहना है इन अमेरिकी कंपनियों की गोपनीयता संबंधी संशोधित नीति सामान्य डेटा संरक्षण नियमन (जीडीपीआर) के भी प्रतिकूल है। जीडीपीआर में भी यह स्पष्ट करने को कहा गया है कि निजी सूचना साझी करते समय उपयोक्ताओं को क्या विकल्प दिये गये हैं।

ये भी पढ़ें- Asus ZenFone 5Z एक्सक्लूसिवली Flipkart पर होगा लॉन्च, सिर्फ 0.3 सेकेंड में फोन को करेगा अनलॉक

काउंसिल के निदेशक (डिजिटल सेवा) फिन मिरस्टेड ने कहा कि ये कंपनियां हमें अपनी ही निजी जानकारी साझा करने के लिए एक तरह से चालाकी दिखाते हुये ‘ उलझाती ’ हैं। उन्होंने कहा कि कंपनियों का व्यवहार दर्शाता है कि उनमें उपयोक्ताओं के लिए ‘ सम्मान कम है। ’

Web Title: Google and Facebook Accused of Manipulating Users Into Giving Up Their Data

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे