Asus ZenFone 5Z एक्सक्लूसिवली Flipkart पर होगा लॉन्च, सिर्फ 0.3 सेकेंड में फोन को करेगा अनलॉक

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: June 27, 2018 01:31 PM2018-06-27T13:31:14+5:302018-06-27T13:31:14+5:30

फ्लिपकार्ट पर एक टीजर देखा गया है जिसमें Asus ZenFone 5Z क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, एआई से लैस होने का पता चला है।

Asus ZenFone 5z confirmed to Launch in India on July 4, Exclusive on Flipkart | Asus ZenFone 5Z एक्सक्लूसिवली Flipkart पर होगा लॉन्च, सिर्फ 0.3 सेकेंड में फोन को करेगा अनलॉक

Asus ZenFone 5Z एक्सक्लूसिवली Flipkart पर होगा लॉन्च, सिर्फ 0.3 सेकेंड में फोन को करेगा अनलॉक

HighlightsAsus ZenFone 5Z ज़ेनफोन 5 सीरीज़ का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोनस्मार्टफोन 4 जुलाई को दोपहर साढ़े बारह बजे लॉन्च होगा

नई दिल्ली, 27 जून: स्मार्टफोन मेकर कंपनी Asus अपने Zenfone 5Z को जल्द ही भारत में पेश करने की तैयारी में है। आसुस जेनफोन 5Z जेनफोन 5 सीरीज का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन है। कंपनी ने इसे भारत में लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। उम्मीद है कि आसुस अपने इस फोन को अगले हफ्ते 4 जुलाई को एक्सक्लूसिव तौर पर Flipkart पर 12:30 बजे बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगी।

फ्लिपकार्ट पर एक टीजर देखा गया है जिसमें Asus ZenFone 5Z क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, एआई से लैस होने का पता चला है। हालांकि, कंपनी ने फोन की कीमत और उपलब्धता से पर्दा नहीं उठाया है। आपको बता दें कि Asus ZenFone 5Z को MWC 2018 में लॉन्च किया गया था। इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 479 यूरो (करीब 38,200 रुपये) है।

ये भी पढ़ें- Xiaomi का Redmi Note 5 हुआ नए अवतार में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Asus ZenFone 5Z स्पेसिफिकेशन

आसुस जेनफोन 5जेड में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है। यह सोनी आईएमएक्स363 सेंसर है जो एफ/1.8 अपर्चर, 83 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और सॉफ्टलाइट एलईडी फ्लैश से लैस है। वहीं, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर एफ/2.2 अपर्चर और 120 डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल वाला है। यह एफ/2.0 अपर्चर और 4 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू से लैस है। फ्रंट और रियर कैमरे ईआईएस के साथ आते हैं। ग्राहकों को फेस अनलॉक फीचर और रियल टायम ब्यूटिफिकेशन भी मिलेगा।

ये भी पढ़ें- आपके लैपटॉप में भी नहीं होगी इतनी ज्यादा रैम, Asus ने लॉन्च किया 8 RAM वाला स्मार्टफोन

आसूस जेनफोन 5जेड की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर आप 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वी5.0, एनएफसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं। फिंगरप्रिंट स्कैनर पिछले हिस्से पर है। यह गीली ऊंगलियों की पहचान कर सकता है और मात्र 0.3 सेकेंड में फोन को अनलॉक कर देगा। बैटरी 3300 एमएएच की है जो एआई चार्जिंग तकनीक के साथ आती है। जे़नफोन 5ज़ेड का वज़न 155 ग्राम है।

Web Title: Asus ZenFone 5z confirmed to Launch in India on July 4, Exclusive on Flipkart

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे