गूगल २१st बर्थडे: 21 साल का हो गया गूगल का सफर, आज खुद को समर्पित किया ये खास डूडल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 27, 2019 10:35 IST2019-09-27T06:14:49+5:302019-09-27T10:35:20+5:30

Doodle on Google's 21st Birthday: इस डूडल में 1998 के एक पुराने डेस्कटॉप कम्प्यूटर को दिखाया गया है जिसमें पुराने गूगल होमपेज खुला है और गूगल का लोगो लगा है।

Google 21st Birthday On September 27th, Here Is The Doodle, all you need to know | गूगल २१st बर्थडे: 21 साल का हो गया गूगल का सफर, आज खुद को समर्पित किया ये खास डूडल

गूगल २१st बर्थडे: 21 साल का हो गया गूगल का सफर, आज खुद को समर्पित किया ये खास डूडल

Highlightsअपने जन्मदिन के मौके पर गूगल ने डूडल जारी करते हुए एक संदेश भी लिखा है। 15 सितंबर 1995 को Google.com डोमेन का रजिस्ट्रेशन किया गया था।

आज गूगल का 21वां जन्मदिन है। 27 सितंबर 1998 को इस सफर की शुरुआत हुई थी। इस मौके पर आज गूगल ने एक खास डूडल जारी किया है। इस डूडल में 1998 के एक पुराने डेस्कटॉप कम्प्यूटर को दिखाया गया है जिसमें पुराने गूगल होमपेज खुला है और गूगल का लोगो लगा है।

अपने जन्मदिन के मौके पर गूगल ने डूडल जारी करते हुए लिखा, '21 साल पहले, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के दो पीएचडी छात्र सर्जी ब्रिन और लैरी पेज ने लार्ज स्केल सर्च इंजन पर एक पेपर पब्लिश किया था। आज गूगल दुनिया भर की 100 भाषाओं में काम करता है और साल में अरबों सवालों के जवाब खोजता है। कम से कम इतना तो कहा जा सकता है कि इसका फलक बड़ा है। 21वां जन्मदिन मुबारक हो गूगल!'

गौरतलब है कि 1998 में जब गूगल की शुरुआत की गई थी, तब पूरे वर्ल्ड वाइड वेब (www) पर करीब 25 मिलियन पेज मौजूद थे। उस समय गूगल का एल्गोरिथम शानदार था, तब के समय में कुछ भी सर्च करने पर 2.5 करोड़ पेज से जानकारी मिल जाती थी। 

पीएचडी छात्रों ने पहले इसका नाम Google.stanford.edu एड्रेस पर एक इंटरनेट सर्च इंजन बनाया था जिसका नाम BackRub रखा गया और बाद में इसे बदल कर Google कर दिया गया। 15 सितंबर 1995 को Google.com डोमेन का रजिस्ट्रेशन किया गया था। लेकिन गूगल कंपनी के तौर पर 4 सितंबर 1998 को रजिस्टर की गई थी। काफी समय तक गूगल के जन्मदिन को लेकर काफी संशय था लेकिन पिछले कुछ सालों से यह 27 सितंबर को ही मनाया जाता है।

English summary :
Today is the 21st birthday of Google. The journey started on 27 September 1998. On this occasion, Google has released a special doodle today. This doodle depicts an old 1998 desktop computer.


Web Title: Google 21st Birthday On September 27th, Here Is The Doodle, all you need to know

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे