जियोनी ने लॉन्च किया 'एस10 लाइट', यहां देखें फीचर्स और कीमत
By IANS | Updated: December 22, 2017 18:10 IST2017-12-22T18:04:34+5:302017-12-22T18:10:54+5:30
इस डिवाइस में 3,100 एमएएच की बैटरी और फिंगरप्रिंट सेंसर है।

जियोनी ने लॉन्च किया 'एस10 लाइट', यहां देखें फीचर्स और कीमत
चीनी हैंडसेट निर्माता जियोनी ने शुक्रवार को अपना सेल्फी केंद्रित 'एस10 लाइट' स्मार्टफोन 15,999 रुपये में लांच किया। जियोनी 'एस10 लाइट' में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, जिसमें 'ग्रुप सेल्फी' और 'बूका सेल्फी' जैसे फीचर्स हैं। इस डिवाइस में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा ऑटो फोकस (एएफ) और फ्लैश के साथ है।
जियोनी इंडिया के वैश्विक बिक्री निदेशक डेविड चांग ने एक बयान में कहा, "एस' श्रृंखला को मजबूत करके हम बेहतर फोटोग्राफी क्षमताओं के साथ उच्च गुणवत्ता वाले स्मार्टफोन की बढ़ती मांग को बनाए रखने का लक्ष्य रखते हैं।"
इस डिवाइस में 3,100 एमएएच की बैटरी और फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन एमएसएम8920 प्लेटफार्म 4जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ है, जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
'एस10 लाइट' जियोनी के कस्टम के एमिगो 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) पर चलता है, जो एंड्रायड 7.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। यह डिवाइस गोल्ड और ब्लैक रंगों में 23 दिसंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।