Fitbit Charge 3 स्मार्ट वॉच लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: January 1, 2019 12:52 IST2019-01-01T12:52:02+5:302019-01-01T12:52:02+5:30

फिटबिट ने सोमवार को भारतीय बाजार में Fitbit Charge 3 बैंड लॉन्च किया, जिसकी कीमत 13,990 रुपये रखी गई है। यह रिलायंस डिजिटल, क्रोमा, हेलियोस और ऑनलाइन रिटेलर्स के पास बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Fitbit Charge 3 Launched With Swimproof Design At Rs 13,999 | Fitbit Charge 3 स्मार्ट वॉच लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Fitbit Charge 3 Launched

HighlightsFitbit Charge 3 बैंड रिलायंस डिजिटल, क्रोमा, हेलियोस और ऑनलाइन रिटेलर्स पर बिकेगाचार्ज 3 में अब तक की सबसे एडवांस सेंसर टेक्नोलॉजी-एसपीओ2 सेंसर मौजूदFitbit Charge 3 बैंड बैटरी लाइफ सात दिनों की है

वैश्विक वेयरेबल्स निर्माता फिटबिट ने सोमवार को भारतीय बाजार में Fitbit Charge 3 बैंड लॉन्च किया, जिसकी कीमत 13,990 रुपये रखी गई है। यह रिलायंस डिजिटल, क्रोमा, हेलियोस और ऑनलाइन रिटेलर्स के पास बिक्री के लिए उपलब्ध है।

यह स्मार्ट वॉच ग्रेफाइट ऐल्युमिनियम केस में ब्लैक और रोज गोल्ड ऐल्युमिनियम केस में ब्लू-ग्रे कलर में पेश की गई है। वहीं, 'फिटबिट चार्ज 3' का स्पेशल एडिशन भी लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 15,999 रुपये है।

Fitbit Charge 3
Fitbit Charge 3

कंपनी ने एक बयान में कहा कि 'चार्ज 3' कंपनी के सबसे ज्यादा बिकनेवाले 'चार्ज' फैमिली ऑफ डिवाइस का लेटेस्ट एडिशन है। स्विम प्रूफ डिजाइन और बड़े टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ, यह हमारा सबसे अधिक बेहतर हेल्थ और फिटनेस ट्रैकर है, जिसकी बैटरी लाइफ सात दिनों की है। 

पार्क ने कहा, 'चार्ज 3 में हमारी अब तक की सबसे एडवांस सेंसर टेक्नोलॉजी-एसपीओ2 सेंसर लगाई गई है। इस सेंसर से मिले डेटा को हमारे आने वाले फिटबिट लैब्स स्लीप स्कोर बीटा में फीड किया जाएगा, जिससे यूजर्स को अपनी नींद की गुणवत्ता और सांस लेने में गड़बड़ी जैसे मैट्रिक्स को बेहतर ढंग से समझने में सक्षम बनाएगा।'

Web Title: Fitbit Charge 3 Launched With Swimproof Design At Rs 13,999

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे