रियलमी बुक की पहली सेल आज, कीमत 20 हजार रुपये कम, जल्दी करें फिर नहीं मिलेगा ऐसा मौका

By वैशाली कुमारी | Published: August 30, 2021 04:37 PM2021-08-30T16:37:50+5:302021-08-30T16:44:41+5:30

इनकी पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट realme.com पर शुरू होगी।

First sale of Realme Book (Slim) today, hurry up, you will not get such a chance | रियलमी बुक की पहली सेल आज, कीमत 20 हजार रुपये कम, जल्दी करें फिर नहीं मिलेगा ऐसा मौका

Realme Book (Slim)

HighlightsRealme Book (Slim) का पहला वर्जन 11th जनरेशन इंटेल कोर i3 प्रोसेसर के साथ आता है यह 14.9 मिमी पतला है और इसका वजन मात्र 1,38 किलो हैइसमें 54Wh की बड़ी बैटरी दी गई है। इस लैपटॉप में ड्यूल-फैन स्ट्रॉम कूलिंग सिस्टम दिया गया है

कुछ ही दिन पहले realme ने अपना पहला लैपटॉप realme Book (Slim) लॉन्च किया था। यह बेहद ही पतला और हल्का है। बता दें कि यह 14.9 मिमी पतला है और इसका वजन मात्र 1,38 किलो है। यह दो वेरिएंट में आता है। पहला i3 के साथ और दूसरा i5 के साथ। इनकी शुरुआती कीमत 44,999 रुपये है। realme Book (Slim) में 14 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसका एक वेरिएंट प्रीमियम लुक के साथ तो दूसरा एलीगेंट लुक के साथ आता है। इनकी पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट realme.com पर शुरू होगी।

 realme Book (Slim) की कीमत: 

Realme Book (Slim) का पहला वर्जन 11th जनरेशन इंटेल कोर i3 प्रोसेसर के साथ आता है जो 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसे 44,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। दूसरा वेरिएंट 11th जनरेशन इंटेल कोर i5 प्रोसेसर के साथ आता है जो 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसे 56,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। ग्राहकों के लिए इसे रियल ग्रे और दूसरा रियल ब्लू कलर में उपलब्ध कराया गया है। इसकी सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो चुकी है।

Realme Book (Slim) के कुछ स्पेशल फीचर्स: 

• रियमी बुक स्लिम (realme Book Slim) को लेटेस्ट 11th जनरेशन इंटेल कोर i5 और i3 प्रोसेसर के साथ ग्राहकों के लिए पेश किया गया है।

• यह 14.9 मिमी पतला है और इसका वजन मात्र 1,38 किलो है।

• इसमें  14 इंच की स्क्रीन के साथ 2160 x 1440 पिक्सल रेजोल्यूशन मौजद है।

• यह 256जीबी/512जीबी PCIe®️ SSD स्टोरेज के साथ 8 जीबी की LPDDR4x रैम को सपोर्ट करता है।

• इसे मैटेलिक बॉडी के साथ बनाया गया है। यह विंडोज 10 होम एडिशन दिया गया है जिसके साथ माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2019 भी आता है।

• इसमें 2 हरमन स्पीकर्स मौजूद हैं। यह DTS HD स्टीरियो साउंड इफेक्ट को सपोर्ट करते हैं।

• इसमें 54Wh की बड़ी बैटरी दी गई है। इस लैपटॉप में ड्यूल-फैन स्ट्रॉम कूलिंग सिस्टम दिया गया है।

• यह पीडी चार्जिंग को सपोर्ट करता है जिसका मतलब यह है कि आप realme Powerbank के जरिए भी लैपटॉप को चार्ज कर सकते हैं।

 रियमी बुक (स्लिम) पर मिल रहें हैं आकर्षक ऑफर: 

ऑफर्स की बात करें तो इसके i3 प्रोसेसर वेरिएंट पर जहां 2,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं, i5 प्रोसेसर वेरिएंट पर 3,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। इसका बेस वेरिएंट 2,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 44,999 रुपये से 42,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, i5 प्रोसेसर वेरिएंट पर 3,000 रुपये के इंस्टैंट डिस्काउंट के साथ 56,999 रुपये से 53,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

EMI के साथ-साथ एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध: 

Flipkart पर मिलने वाले अन्य ऑफर्स की बात करें तो ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जाएगा। साथ ही No cost EMI के तहत 7,500 रुपये प्रतिमाह देकर इसे घर लाया जा सकेगा। स्टैंडर्ड EMI भी उपलब्ध है। वहीं, 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया ज रहा है।

Web Title: First sale of Realme Book (Slim) today, hurry up, you will not get such a chance

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे