फेसबुक की पोल खोलने वाली फ्रांसेस ह्यूगन ने कहा मार्क जकरबर्ग के रहते हुए सुधार सम्भव नहीं, CEO पद से दें इस्तीफा

By विशाल कुमार | Published: November 2, 2021 09:00 AM2021-11-02T09:00:24+5:302021-11-02T13:25:00+5:30

एक वेब सम्मेलन में बोलते हुए फेसबुक की पूर्व कर्मचारी और व्हिसिलब्लोअर फ्रा्ंसेस ह्यूगेन ने कहा कि अगर मार्क जकरबर्ग सीईओ रहते हैं तो कंपनी में बदलाव होने की संभावना नहीं है. उन्होंने हाल ही में फेसबुक की आंतरिक कार्यप्रणाली से जुड़े दस्तावेजों को लीक किया है.

facebook-whistleblower-haugen-mark zuckerberg resignation | फेसबुक की पोल खोलने वाली फ्रांसेस ह्यूगन ने कहा मार्क जकरबर्ग के रहते हुए सुधार सम्भव नहीं, CEO पद से दें इस्तीफा

फेसबुक व्हिसिल ब्लोअर फ्रांसेस ह्यूगेन.

Highlightsह्यूगेन ने फेसबुक ऑनलाइन नफरत तथा चरमपंथ को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. उन्होंने ब्रिटिश और अमेरिकी सांसदों के सामने अपनी गवाही दी है.अगर मार्क जकरबर्ग सीईओ रहते हैं तो कंपनी में बदलाव होने की संभावना नहीं है.

लिस्बन:फेसबुक की आंतरिक कार्यप्रणाली से जुड़े दस्तावेजों 'फेसबुक पेपर्स' को लीक करने के बाद पहली बार सार्वजनिक आते हुए व्हिसिलब्लोअर फ्रा्ंसेस ह्यूगेन ने मार्क जकरबर्ग से इस्तीफा देकर कंपनी में बदलाव लाने का अनुरोध किया है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, एक वेब सम्मेलन में बोलते हुए ह्यूगेन ने कहा कि अगर मार्क जकरबर्ग सीईओ रहते हैं तो कंपनी में बदलाव होने की संभावना नहीं है.

फेसबुक की पूर्व प्रोडक्ट मैनेजन ह्यूगेन ने कहा कि हो सकता है कि यह किसी और के लिए बागडोर संभालने का मौका हो. फेसबुक किसी ऐसे व्यक्ति के साथ मजबूत होगा जो सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करने को तैयार हो.

करीब तीन अरब यूजरों वाले फेसबुक ने पिछले सप्ताह ही अपने नाम बदलकर मेटा कर दिया है जो एक मेटावर्स तैयार करेगा. यह एक ऐसी आभासी दुनिया होगी जो भविष्य में मोबाइल इंटरनेट की जगह ले लेगी.

हालांकि, फेसबुक की इस रिब्रांडिंग को ह्यूगेन बिना मतलब बताती हैं और कहती हैं कि इससे उसकी समस्याएं दूर नहीं होंगी.

फेसबुक की पूर्व डेटा वैज्ञानिक से व्हिसलब्लोअर बनीं फ्रांसेस ह्यूगेन ने पिछले दिनों कहा था कि ऑनलाइन नफरत तथा चरमपंथ को फेसबुक और अधिक गंभीर बना रहा है. उन्होंने अमेरिकी सीनेट की एक समिति के समक्ष यह भी कहा था कि फेसबुक बच्चों को नुकसान पहुंचा रहा है और ध्रुवीकरण को बढ़ावा दे रहा है.

उन्होंने ब्रिटिश और अमेरिकी सांसदों के सामने अपनी गवाही दी है और भारत में सूचना एवं प्रौद्योगिकी मामलों की संसदीय समिति भी उन्हें बुलाने पर विचार कर रही है.

Web Title: facebook-whistleblower-haugen-mark zuckerberg resignation

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे