Instagram इस्तेमाल करना अब और भी होगा आसान, कम डेटा में डाउनलोड होगा लाइट वर्जन

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: June 28, 2018 05:48 PM2018-06-28T17:48:42+5:302018-06-28T17:48:42+5:30

Facebpook की स्वामित्व वाली कंपनी इंस्टाग्राम का लाइट वर्जन काफी कम एमबी का है। इसे डाउनलोड कर आप अपने स्मार्टफोन के स्टोरेज को बचा सकते हैं।

Facebook launches Instagram Lite App, available on Google Play store | Instagram इस्तेमाल करना अब और भी होगा आसान, कम डेटा में डाउनलोड होगा लाइट वर्जन

Instagram इस्तेमाल करना अब और भी होगा आसान, कम डेटा में डाउनलोड होगा लाइट वर्जन

HighlightsGoogle Play Store में Instagram का लाइट वर्जन देखा गया हैयह ऐप 5 MB से भी कम का है

नई दिल्ली, 28 जून: पॉपुलर फोटो शेयरिंग ऐप Instagram को अब इस्तेमाल करना और भी आसान होगा। कंपनी ने अपने यूजर्स को ध्यान में रखते हुए ऐप का लाइट वर्जन लॉन्च किया है। दरअसल, इंस्टाग्राम के बिना किसी आधिकारिक घोषणा के ही Google Play Store में ऐप का लाइट वर्जन देखा गया है।

Facebpook की स्वामित्व वाली कंपनी इंस्टाग्राम का लाइट वर्जन काफी कम एमबी का है। इसे डाउनलोड कर आप अपने स्मार्टफोन के स्टोरेज को बचा सकते हैं। यह ऐप 5 MB से भी कम का है। ऐप के इस लाइट वर्जन में यूजर्स फीड और स्टोरी में पोस्ट फोटो को फिल्टर कर सकते हैं। हालांकि लाइट वर्जन में कुछ फीचर्स शामिल नहीं किए गए हैं।

इसे भी पढ़ें: Instagram के इन ट्रिक्स को यूज कर आप भी बन सकते हैं स्टार, फोटोज पर मिलेंगे खूब लाइक

इंस्टाग्राम का यह ऐप उन यूजर के लिए काफी फायदेमंद होगा जिनका नेटवर्क स्लो काम करता है। साथ ही उनके लिए जो यूजर अभी भी कम स्टोरेज वाले पुराने स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं। इसके लिए यूजर को ज्यादा डेटा भी खर्च नहीं करना होगा। इसका इस्तेमाल करने के लिए यूजर को न तो कोई फोटो और न ही कोई ऐप डिलीट करना होगा।

इसे भी पढ़ें: इंस्टाग्राम के इन 5 फीचर्स के बारे में शायद ही जानते होंगे आप

हालांकि, कंपनी से इंस्टाग्राम के लाइट वर्जन के बारे में पूछे जाने पर कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि Instagram के लाइट ऐप की टेस्टिंग मैक्सिको में शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि कम स्पेस में यह ऐप लोगों के मोबाइल में डाउनलोड हो जाए। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस ऐप को दूसरे देशों में भी टेस्टिंग के लिए पेश किया जाएगा।

Web Title: Facebook launches Instagram Lite App, available on Google Play store

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे