फेसबुक को दिसंबर तिमाही में हुआ 7.3 अरब डॉलर का शुद्ध लाभ, मासिक यूजर्स की संख्या हुई 2.5 अरब

By भाषा | Updated: January 30, 2020 20:55 IST2020-01-30T20:55:16+5:302020-01-30T20:55:16+5:30

Facebook gets $ 7.3 billion net profit in December quarter | फेसबुक को दिसंबर तिमाही में हुआ 7.3 अरब डॉलर का शुद्ध लाभ, मासिक यूजर्स की संख्या हुई 2.5 अरब

फेसबुक को दिसंबर तिमाही में हुआ 7.3 अरब डॉलर का शुद्ध लाभ, मासिक यूजर्स की संख्या हुई 2.5 अरब

सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने विश्लेषकों के अनुमानों से भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए पिछले साल की दिसंबर तिमाही में 7.3 अरब डॉलर का शुद्ध लाभ कमाया। यह साल भर पहले की तुलना में सात प्रतिशत अधिक है।

कंपनी ने बुधवार को जारी परिणाम में बताया कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसका राजस्व सालाना आधार पर 25 प्रतिशत बढ़कर 21 अरब डॉलर पर पहुंच गया। फेसबुक के मुख्य वित्त अधिकारी डेविड वेहनर ने बताया कि कंपनी इलियोनिस विवाद को सुलझाने के लिये 55 करोड़ डॉलर का भुगतान करने पर सहमत हुई है।

कंपनी के ऊपर आरोप था कि उसने फोटो स्कैनिंग प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर अवैध तरीके से लोगों की जैविक पहचान संबंधी सूचनाएं एकत्रित की। हालांकि इस विवाद को सुलझाने के लिये हुए समझौते को न्यायाधीश की मंजूरी मिलनी शेष है।

दिसंबर माह के दौरान फेसबुक के मासिक उपयोक्ताओं की संख्या आठ प्रतिशत बढ़कर 2.5 अरब पर पहुंच गयी। इंस्टाग्राम, मैसेंजर और व्हाट्सएप समेत फेसबुक के सभी एप के उपयोक्ताओं की मासिक संख्या इस दौरान 2.89 अरब रही।

दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी की लागत 34 प्रतिशत बढ़कर 12.2 अरब पर पहुंच गयी। साल के अंत में कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 26 प्रतिशत बढ़कर करीब 45 हजार पर पहुंच गयी।

Web Title: Facebook gets $ 7.3 billion net profit in December quarter

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे