आईबॉल ने कॉम्पबुक प्रेमियो 21,999 रुपये में उतारा, जानें इसकी खासियतें

By IANS | Updated: February 5, 2018 23:47 IST2018-02-05T23:46:49+5:302018-02-05T23:47:31+5:30

घरेलू उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी आईबॉल ने सोमवार को अपना नवीनतम 'कॉम्पबुक प्रेमियो वी2.0' लैपटॉप लांच किया, जो अधिक प्रोसेसिंग पॉवर, मेमोरी और स्टोरेज से लैस डिवाइस है

Eyeball lowered Compaq Premio for Rs 21,999 | आईबॉल ने कॉम्पबुक प्रेमियो 21,999 रुपये में उतारा, जानें इसकी खासियतें

आईबॉल ने कॉम्पबुक प्रेमियो 21,999 रुपये में उतारा, जानें इसकी खासियतें

घरेलू उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी आईबॉल ने सोमवार को अपना नवीनतम 'कॉम्पबुक प्रेमियो वी2.0' लैपटॉप लांच किया, जो अधिक प्रोसेसिंग पॉवर, मेमोरी और स्टोरेज से लैस डिवाइस है, जिसकी कीमत 21,999 रुपये रखी गई है। 'कॉम्पबुक प्रेमियो वी2.0' बिजनेस यूजर्स, छात्रों, होममेकर्स और नवोदित उद्यमियों को ध्यान में रखकर लांच किया गया है। यह गन मस्टर्ड मैटेलिक रंग में सभी प्रमुख खुदरा दुकानों पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

इस लैपटॉप का स्क्रीन 14 इंच का है और इसमें नवीनतम विडोज 10 प्रीइंस्टाल्ड है। इसमें इंटेल का नवीनतम पेंटियम क्वैड कोर प्रोसेसर लगा है, जिसकी प्रोसेसिंग स्पीड 2.5 गीगाहट्र्ज है। 

इसमें 4 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज हैं, साथ ही माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है, जिसके जरिये इसकी क्षमता को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही इस लैपटॉप के अंदर भी एसएसडी/एचडीडी लगाकर इसकी स्टोरेज क्षमता को 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

इसमें माइक्रोसॉफ्ट का डिजिटल पर्सनल असिस्टेंट कोर्टाना इन-बिल्ट है। साथ ही इसमें ब्यूटूथ, मिनी एचडीएमआई पोर्ट और इंटरनेट तथा डेटा शेयरिंग के लिए समर्पित लैन पोर्ट भी दिया गया है।

Web Title: Eyeball lowered Compaq Premio for Rs 21,999

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे