एलन मस्क ने कहा-ट्विटर के कर्मचारी काम के भारी बोझ के लिए रहें तैयार

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 8, 2022 09:35 PM2022-05-08T21:35:12+5:302022-05-08T21:46:41+5:30

एलन मस्क ने हाल ही में ट्विटर के सारे शेयर खरीदकर उसे एक प्राइवेट कम्पनी में बदलने की प्रक्रिया शुरू की।

elon musk told twitter employees should be ready for more workload | एलन मस्क ने कहा-ट्विटर के कर्मचारी काम के भारी बोझ के लिए रहें तैयार

एलन मस्क टेस्ला मोटर कम्पनी के मालिक हैं।

Highlightsट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने ट्विटर कर्मचारियों को काम का बोझ बढ़ने के लिए आगाह किया है।एलन मस्क ने हाल ही ट्विटर के सभी शेयर खरीदकर इसे एक प्राइवेट कम्पनी में बदलने की प्रक्रिया शुरू की है।

टेस्ला कंपनी के सीईओ, एलन मस्क ने कहा है कि आने वाले दिनों में ट्विटर के कर्मचारिचों का वर्कलोड बहुत ज्यादा बढ़ने वाला है। मस्क ने हाल ही में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को खरीद लिया है। हालांकि अभी तक अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है।

ट्विटर के लिए अपनी योजनाओं का खुलासा करते हुए मस्क ने लिखा कि "फर्म को सफल बनाने के लिए वह और भी कठिन परिश्रम करेंगे। इसके अलावा, काम की नैतिक उम्मीदें चरम पर होंगी।"

ब्रिटिश अखबार “डेली मेल” में छपी खबर के मुताबिक मस्क ने कहा था कि ट्विटर का अधिग्रहण पूरा हो जाता है, तो कंपनी हार्डकोर सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, डिजाइन, इंफोसेक और सर्वर हार्डवेयर पर विशेष ध्यान देगी।

एलन ने कहा था, “दृढ़ता से मानता हूं कि तकनीकी क्षेत्र में सभी प्रबंधकों को तकनीकी रूप से बेहतरीन होना चाहिए।”

मस्क ने यह भी कहा था कि ट्विटर के अधिग्रहण के बाद, ट्विटर हार्डकोर सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, डिजाइन समेत कई चीजों के बदलाव पर ध्यान केंद्रित करेगा।

मस्क ने ट्वीट किया और कहा, "अगर ट्विटर का अधिग्रहण पूरा हो जाता है, तो कंपनी हार्डकोर सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, डिजाइन, इंफोसेक और सर्वर हार्डवेयर पर विशेष ध्यान देगी। मैं दृढ़ता से मानता हूं कि तकनीकी क्षेत्र में सभी प्रबंधकों को तकनीकी रूप से बेहतरीन होना चाहिए।"

खासबात यह है कि मस्क ने ट्वीट के साथ “फॉर्च्यून” पत्रिका के एक लेख को टैग किया, जिसमें कहा गया था कि मस्क के पदभार संभालने के बाद से ट्विटर में नौकरी की रुचि 250 प्रतिशत से अधिक बढ़ गई है।

हालांकि, मस्क के ट्वीटर खरीदने की खबर आने के बाद से प्लेटफॉर्म के पारदर्शी रहने को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

“द डेली मेल” के मुताबिक मस्क ने कंपनी के खर्चे में कटौती के लिए सैन फ्रांसिस्को स्थित हेडक्वार्टर को बंद करने का भी सुझाव दिया था। मस्क ने बोर्ड के सदस्यों को सैलरी न देने का भी विचार किया था। अगर यह लागू होता है तो ट्विटर के खर्चे में तीन मिलियन डॉलर की बचत होगी।

रिपोर्ट के मुताबिक मस्क की योजना यह है कि ट्विटर की सालाना आय 2028 तक बढ़ाकर 26.5 बिलियन डॉलर बना दी जाय। 

Web Title: elon musk told twitter employees should be ready for more workload

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे