19 इंच डिस्प्ले वाला दुनिया का सबसे सस्ता LCD TV लॉन्च, कीमत 3999 रुपये

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: November 28, 2018 12:02 PM2018-11-28T12:02:03+5:302018-11-28T12:02:03+5:30

Detel ने दुनिया का सबसे सस्ता टीवी Detel D1 LCD TV लॉन्च किया है। डीटेल ने अपने नए LCD टीवी की कीमत 3,999 रुपये रखी है। 19 इंच डिस्प्ले वाला D1 TV कंपनी का पहला एलसीडी टीवी है।

Detel Launched in India World's most economical LCD TV at Rs 3999 | 19 इंच डिस्प्ले वाला दुनिया का सबसे सस्ता LCD TV लॉन्च, कीमत 3999 रुपये

Detel Launched in India World's most economical LCD TV

HighlightsDetel D1 LCD टीवी की कीमत 3,999 रुपये हैकंपनी ने दावा किया है कि यह भारत का सबसे सस्ता LCD टीवी हैफोन की बिक्री डीटेल के मोबाइल ऐप, रिटेल स्टोर्स और B2BAdda.com से होगी

सबसे सस्ते फीचर फोन के बाद घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Detel ने मंगलवार को दुनिया का सबसे सस्ता टीवी लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Detel D1 LCD नाम से नए टीवी को लॉन्च किया है। डीटेल ने अपने नए LCD टीवी की कीमत 3,999 रुपये रखी है। हालांकि डीटेल डी1 एलसीडी टीवी की कीमत 4,999 रुपये है। 19 इंच डिस्प्ले वाला D1 TV कंपनी का पहला एलसीडी टीवी है। इसके अलावा, इसमें ए प्लस ग्रेड का पैनल मौजूद है। फोन की बिक्री डीटेल के मोबाइल ऐप, रिटेल स्टोर्स और B2BAdda.com से होगी।

Detel D1 LCD TV के फीचर्स

कंपनी ने दावा किया है कि यह भारत का सबसे सस्ता LCD टीवी है। डी1 एलसीडी टीवी में 48.3 सेंटीमीटर (19 इंच) का डिस्प्ले है जिसका रिजोल्यूशन 1366x768 पिक्सल है। इस टीवी में A+ ग्रेड पैनल है और बेहतर इमेज क्वॉलिटी मिलने का दावा किया गया है।

Detel D1 LCD TV
Detel D1 LCD TV

डिजाइन की बात करें तो इस टीवी के किनारों पर दो स्पीकर्स लगे हुए हैं जिससे डिस्प्ले का लुक काफी आकर्षक लगता है। 12 वॉट के इन स्पीकर्स से क्लियर और बढ़िया ऑडियो आउटपुट मिलने की बात कंपनी द्वारा कही जा रही है। कनेक्टिविटी के लिए इस टीवी में 1 एचडीएमआई और 1 यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

बता दें कि डीटेल ने इसी साल कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में एंट्री की। अभी तक कंपनी ने 7 एलईडी और स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं। इन टीवी को 24 इंच से 65 इंच डिस्प्ले पैनल के बीच लॉन्च किया गया है।

Web Title: Detel Launched in India World's most economical LCD TV at Rs 3999

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे