सोशल मीडिया पर नहीं हैं आप, तब भी ऐसे लीक हो सकती है आपकी निजी जानकारी
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: January 24, 2019 13:10 IST2019-01-24T13:10:01+5:302019-01-24T13:10:01+5:30
अमेरिकी यूनिवर्सिटी ऑफ वरमोन्ट और ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी ऑफ एडिलेड के रिसर्चर ने अपनी रिसर्च में पाया है कि अगर को व्यक्ति सोशल मीडिया अकाउंट पर नहीं है या अकाउंट डिलीट कर दिया है तो भी उसके दोस्त और रिश्तेदार उसके बारे में 95 प्रतिशत डेटा पब्लिक कर देते हैं।

Avoiding Social Media To Protect Your Privacy
क्या आप सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक, ट्विटर या किसी दूसरे सोशल प्लेटफॉर्म पर मौजूद है? या फिर आपने अपने सोशल अकाउंट को डिलीट कर दिया है? अगर आप सोशल मीडिया साइट्स पर नहीं भी हैं तो भी आपका डेटा दूसरों तक पहुंच रहा है। यानी कि आपका डेटा लीक हो रहा है। इस बात का दावा एक अध्ययन में किया गया है।
अमेरिकी यूनिवर्सिटी ऑफ वरमोन्ट और ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी ऑफ एडिलेड के रिसर्चर ने अपनी रिसर्च में पाया है कि अगर को व्यक्ति सोशल मीडिया अकाउंट पर नहीं है या अकाउंट डिलीट कर दिया है तो भी उसके दोस्त और रिश्तेदार उसके बारे में 95 प्रतिशत डेटा पब्लिक कर देते हैं।
कैसे लीक होती है आपकी पर्सनल इंफॉर्मेशन
इस बात को अगर ऐसे समझे तो कई बार आपकी पर्सनल जानकारी को आपके द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर न करने के बावजूद आपके दोस्त किसी पोस्ट को शेयर कर देते हैं, जिसमें आपकी जानकारी होती है। वहीं, आपकी निजी जानकारी को भी आपके किसी दोस्त या जानने वाले के जरिए कलेक्ट किया जाता है।
'नेचर ह्यूमन बिहेवियर' नाम की मैग्जिन में शोधकर्ता ने अपने शोध को प्रकाशित किया है कि, सोशल मीडिया पर प्राइवेसी सेकंड-हैंड स्मोक की तरह होती है जो आपके आस-पास के लोगों के जरिए नियंत्रित की जाती है। शोधकर्ता ने शोध के लिए 13,905 ट्विटर यूजर्स के 3 करोड़ से ज्यादा ट्वीट का अध्ययन किया है।
सोशल मीडिया पर जानकारी देते हैं आप अपने दोस्तों की
यूनिवर्सिटी ऑफ वरमोन्ट के रिसर्चर जेम्स बैग्रो ने बताया, "जब आप Facebook या किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साइन-अप करते हैं तो आपको लगता है कि आप सिर्फ अपना डेटा दे रहे हैं, लेकिन आप अपने दोस्तों की जानकारी भी देते हैं।"
इस अध्ययन से पता चलता है कि कोई भी कंपनी, सरकार या कोई भी संस्था किसी भी इंसान की पसंद, राजनीतिक झुकाव, फेवरेट प्रोडक्ट और धार्मिक रूचि का पता उनके दोस्तो के पोस्ट से प्रोफालिंग कर सकते हैं। साथ ही शोध में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि कोई व्यक्ति भले ही सोशल मीडिया पर नहीं हो या अपना अकाउंट डिलीट कर दिया हो, तो भी उसके दोस्तों के सोशल एक्टिविटी को देखकर पता चल सकता है।
सोशल मीडिया पर नहीं छिपता कुछ भी
इस रिसर्च के को-ऑथर लुईस मिशेल ने बताया कि, "सोशल मीडिया पर कुछ भी छिपाया नहीं जा सकता। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोग अपने साथ-साथ अपने दोस्तों की जानकारी भी लीक करते रहते हैं।"


