कोरोना से बचाने में मदद करेगा सरकार का 'कोरोना कवच' एप, संक्रमित व्यक्ति की देगा जानकारी, ऐसे करता है काम

By रजनीश | Updated: March 28, 2020 08:45 IST2020-03-28T08:45:42+5:302020-03-28T08:45:42+5:30

कोरोना कवच के जरिए संक्रमित रहे व्यक्ति का डेटा रखा जाएगा और यह एप लोकेशन के आधार पर काम करता है।

Corona Kavach Is Government’s New Location-Based COVID-19 Tracking App How You Use It | कोरोना से बचाने में मदद करेगा सरकार का 'कोरोना कवच' एप, संक्रमित व्यक्ति की देगा जानकारी, ऐसे करता है काम

फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

Highlightsयह एप पॉजिटिव केस या संक्रमित व्यक्ति की पहचान को जाहिर नहीं करेगा। एप में तीन कोड दिए गए हैं जो हरा, पीला और लाल है। हरे कोड का मतलब आप पूरी तरह सुरक्षित हैं। पीले कोड का मतलब है कि आप किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं। जबकि लाल कोड का मतलब है कि आप कोरोना संक्रमित हैं।

भारत में फैले कोरोना वायरस के चलते लोगों का जीवन दांव पर लगा है। इसको फैलने से रोकने के लिए सरकार ने पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित कर रखा है। अब सरकार एक ऐसा मोबाइल एप लॉन्च करने जा रही है जो कोरोना से बचाव में मदद करेगा। इस एप को कोरोना कवच (Corona Kavach) नाम दिया गया है।

फिलहाल ये एप बीटा वर्जन में है और इसकी टेस्टिंग जारी है। इस एप के जरिए उन लोगों के बारे में जानकारी मिल सकेगी जिनमें कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका है। इस एप को गूगल प्ले स्टोर के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है। 

इस एप को मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी द्वारा डेवलप किया जा रहा है और जल्द ही इसका फाइनल वर्जन पेश किया जाएगा। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक यह एप 5 से 100 मीटर की सीम के भीतर किसी संक्रमित व्यक्ति के आने पर अलर्ट भी देगा। इसके अलावा यदि किसी भी स्थान पर 24 घंटे के भीतर कोई संक्रमित व्यक्ति गया तो यह एप चेतावनी दे देगा।

बताया जा रहा है कि यह एप पॉजिटिव केस या संक्रमित व्यक्ति की पहचान को जाहिर नहीं करेगा। एप में तीन कोड दिए गए हैं जो हरा, पीला और लाल है। हरे कोड का मतलब आप पूरी तरह सुरक्षित हैं। पीले कोड का मतलब है कि आप किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं। जबकि लाल कोड का मतलब है कि आप कोरोना संक्रमित हैं या रह चुके हैं। अगर लाल कोड वाला व्यक्ति कहीं मूव करता है तो इसकी जानकारी हॉस्पिटल को दे दी जाएगी।

कोरोना कवच एप यूजर का लोकेशन एक्सेस करता है और इसी आधार पर ये यूजर की मूवमेंट का पता लगाता है। अगर उसका लोकेशन डेटा किसी संक्रमित व्यक्ति के लोकेशन से मैच करता है तो उस यूजर को नोटिफिकेशन मिल जाएगा। ऐसे संक्रमित व्यक्ति या फिर संभावित व्यक्ति जिन्हें सेल्फ क्वारंटीन के लिए कहा गया है इस एप में उनका भी डेटा होगा। 

Web Title: Corona Kavach Is Government’s New Location-Based COVID-19 Tracking App How You Use It

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे