Tencent: चीनी कंपनी टेंसेंट ने हजारों कर्मचारियों को दिया बड़ा झटका, बिना बताए फैनबाइट के सारे स्टॉफ को एक साथ किया बर्खास्त

By आजाद खान | Published: September 17, 2022 03:03 PM2022-09-17T15:03:01+5:302022-09-17T15:23:50+5:30

आपको बता दें कि चीनी कंपनी टेंसेंट ने अपने ऑनलाइन गेमिंग प्रकाशन फैनबाइट के सारे स्टॉफ को नौकरी से निकाल दिया है। हालांकि कंपनी ने इस बारे में अभी तक कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया है।

Chinese company Tencent big blow to thousands employees dismissed all staff Fanbite without informing | Tencent: चीनी कंपनी टेंसेंट ने हजारों कर्मचारियों को दिया बड़ा झटका, बिना बताए फैनबाइट के सारे स्टॉफ को एक साथ किया बर्खास्त

फोटो सोर्स: Facebook Page @Fanbyte / https://www.fanbyte.com

Highlightsचीनी कंपनी टेंसेंट ने अपने गेमिंग प्रकाशन फैनबाइट में पूरे संपादकीय कर्मचारियों को निकाल दिया है। बताया जा रहा है कि बिना बताए एक-एक करके धीरे-धीरे सबको निकाला गया है। हालांकि इस पर अभी कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

शंघाई: चीनी कंपनी टेंसेंट ने कथित तौर पर अपने ऑनलाइन गेमिंग प्रकाशन -फैनबाइट के सभी संपादकीय कर्मचारियों को बिना बताए नौकरी से निकाल दिया है। जानकारी के अनुसार, इस छटनी के बाद कई कर्मचारियों ने ट्विटर पर अपने दर्द को साझा किया है। 

टेकक्रंच की अगर माने तो यह छटनी धीरे-धीरे और एक-एक करके कई घंटो के बीच हुई है। आपको बता दें कि यह चीनी कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी गेमिंग कंपनी है। ऐसे में इस तरह से कर्मचारियों के निकालने से वर्कर्स काफी परेशान है। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों ने ट्विटर पर यह जानकारी देते हुए कहा है कि चीनी कंपनी टेंसेंट ने अपने ऑनलाइन गेमिंग प्रकाशन फैनबाइट के सारे कर्मचारियों को निकाल दिया है। 

उनके अनुसार, जिन लोगों को कंपनी से निकाला गया है उनमें में साइट के प्रधान संपादक, मीडिया के प्रमुख, फीचर संपादक, सामाजिक संपादक, समाचार संपादक, ग्राफिक डिजाइनर, पॉडकास्ट निर्माता और कई लेखक भी शामिल हैं।

आपको बता दें कि टेंसेंट एक ऐसी चीनी कंपनी है जिसे पूरी दुनिया में सबसे बड़ी गेमिंग कंपनी मानी जाती है। यह चीन की सबसे मूल्यवान कंपनियों में से एक है। इसके दर्जनों अंतरराष्ट्रीय गेम स्टूडियो और गेमिंग कंपनियों में हिस्सेदारी भी है। 

इंस्टाग्राम पर कर्मचारियों को दूसरी कंपनियों द्वारा लेने की अपील की है

आपको बता दें कि फैनबाइट का वेबसाइट भी अब नहीं खुल रहा है और वहां पर संबंधित अधिकारी द्वारा आम यूजर्स के लिए एक सूचना दे दिया गया है। टेंसेंट वी-चैट, चीनी सोशल मीडिया सुपरएप और टेंसेंट म्यूजिक का भी मालिक है। 

ऐसे में कंपनी द्वारा फैनबाइट के इंस्टाग्राम पेज को बदल दिया गया और अकाउंट के बायो में दूसरे कंपनियों से उसके कर्मचारिओं को लेने की अपील की गई है। आपको बता दें कि टेंसेंट ने पिछले ही महीने 5,500 कर्मचारियों को निकाल दिया था। ऐसे में बताया जा रहा है कि यह एक बड़ी छटनी है। 

Web Title: Chinese company Tencent big blow to thousands employees dismissed all staff Fanbite without informing

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे