TikTok के खिलाफ उठा बड़ा कदम, कंपनी पर लगे ये आरोप

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 27, 2019 17:45 IST2019-11-27T17:44:57+5:302019-11-27T17:45:56+5:30

अमेरिकी सरकार ने चीन की वीडियो ऐप 'टिकटॉक' (TikTok) के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा जांच शुरू की है। कंपनी पर लोगों के पर्सनल डेटा कलेक्ट करने पर सवाल उठाए गए हैं।

China’s ByteDance moves to ring-fence its TikTok app amid U.S. probe: sources | TikTok के खिलाफ उठा बड़ा कदम, कंपनी पर लगे ये आरोप

TikTok के खिलाफ उठा बड़ा कदम, कंपनी पर लगे ये आरोप

Highlightsकई सांसदों ने 'टिकटॉक की सेंसरशिप और उसके डेटा एकत्र करने पर सवाल उठाए थेअमेरिकी सरकार ने चीन की वीडियो ऐप 'टिकटॉक' (TikTok) के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा जांच शुरू की है

बाइटडांस ने अपने सोशल मीडियाऐप टिकटॉक को अपने कई चीनी ऑपरेशन से अलग करने के लिए कदम उठाया है। इसका कारण अमेरिकी सरकार की ओर से कंपनी पर लोगों के डेटा एकत्र करने पर सवाल उठाए गए थे।

अमेरिकी सरकार ने चीन की वीडियो ऐप 'टिकटॉक' (TikTok) के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा जांच शुरू की है। कई खबरों में इसका दावा किया गया है। समाचार एजेंसी 'रायटर्स, समाचार पत्र 'न्यूयॉर्क टाइम्स और दूसरे खबरों के अनुसार अमेरिका में विदेशी निवेश पर अंतर-एजेंसी समिति (सीएफआईयूएस) ने एक जांच शुरू की है।

कई सांसदों ने 'टिकटॉक की सेंसरशिप और उसके डेटा एकत्र करने पर सवाल उठाए थे। वित्त विभाग ने कहा कि वह विशिष्ट मामले पर कोई टिप्पणी नहीं करेगा। सीएफआईयूएस वित्त विभाग के अधीन ही काम करता है।

बाइटडांस ने 2017 में म्यूजिकली से किया मर्ज

इस बीच, 'टिकटॉक ने कहा कि वह जारी नियामक प्रक्रियाओं पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता लेकिन अमेरिकी लोगों और उसके नियामकों का विश्वास हासिल करना उसकी प्राथमिकता है। 'टिकटॉक के मालिक 'बाइट डांस ने 2017 में 'म्यूजिकली खरीद उसका 'टिकटॉक' में विलय कर दिया था। 

Web Title: China’s ByteDance moves to ring-fence its TikTok app amid U.S. probe: sources

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे