CES 2020: सैमसंग ने लॉन्च किया अपना पहला और सबसे पतला गैलेक्सी क्रोमबुक, 16GB रैम से लैस

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: January 7, 2020 11:57 AM2020-01-07T11:57:07+5:302020-01-07T11:57:07+5:30

सैमसंग अपने पहले गैलेक्सी क्रोमबुक को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह सैमसंग का अभी तक का सबसे पतला क्रोमबुक है जिसे कंपनी की ओर से पेश किया गया है।

CES 2020: Samsung Galaxy Chromebook launched know price features technical specification in hindi | CES 2020: सैमसंग ने लॉन्च किया अपना पहला और सबसे पतला गैलेक्सी क्रोमबुक, 16GB रैम से लैस

CES 2020: सैमसंग ने लॉन्च किया अपना पहला और सबसे पतला गैलेक्सी क्रोमबुक, 16GB रैम से लैस

HighlightsGalaxy Chromebook सैमसंग का अभी तक का सबसे पतला क्रोमबुक है गैलेक्सी क्रोमबुक में 13.3 इंच के 4K एमोलेड टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है

दिग्गज साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग अपने पहले गैलेक्सी क्रोमबुक को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे लॉस वेगास में चल रहे ट्रेड शो सीईएस 2020 में पेश किया है। ये एक प्रीमियम 2 इन 1 डिवाइस है। कंपनी का दावा है कि यह सैमसंग का अभी तक का सबसे पतला क्रोमबुक है जिसे कंपनी की ओर से पेश किया गया है।

Samsung Galaxy Chromebook के फीचर्स

सैमसंग के गैलेक्सी क्रोमबुक के फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें 13.3 इंच के 4K एमोलेड टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। इसकी स्क्रीन रेजोल्यूशन 3840x2160 पिक्सल है। यह डिवाइस जनरेशन इंटेल कोरआई5 प्रोसेसर के साथ 16 जीबी रैम से लैस है। इसके साथ ही डिवाइस में 1 टीबी स्टोरेज के साथ आता है।

साथ ही सैमसंग गैलेक्सी क्रोमबुक Chrome ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। यूजर क्रोमबुक पर क्लिक-टू-कॉल और मैसेजिंग ऐप फीचर के जरिए अपने स्मार्टफोन को डायरेक्ट इस्तेमाल कर सकते हैं।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाईफाई 6, फिंगरप्रिंट रिडर, 2 यूएसबी टाइप C पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक और माइक्रोएसडी कार्ड रीडर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा डिवाइस में एक बिल्ट-इन-पेन का सपोर्ट दिया गया है। पेन के जरिए यूजर्स लिख और ड्रॉ कर सकते है।

Samsung Galaxy Chromebook में पावर देने के लिए 49.2 वॉट की बैटरी दी गई है। यूजर को क्रोमबुक में दो कलर ऑप्शन फिएस्टा रेड और मरकरी ग्रे मिलेगा।

कीमत पर गौर करें तो सैमसंग गैलेक्सी क्रोमबुक को 999.99 डॉलर में बेचा जाएगा। इसे साल 2020 के शुरूआत में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

English summary :
South Korean company Samsung has launched its first Galaxy Chromebook. The company introduced it at the ongoing trade show CES 2020 in Las Vegas. This is a premium 2 in 1 device. The company claims that this is the thinnest Chromebook of Samsung ever introduced by the company.


Web Title: CES 2020: Samsung Galaxy Chromebook launched know price features technical specification in hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे