CES 2018: Asus ने लॉन्च किया फेस अनलॉक फीचर से लैस Zenfone Max Plus (M1)

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 10, 2018 14:25 IST2018-01-10T13:49:36+5:302018-01-10T14:25:22+5:30

असुस ने अपने मैक्स सीरिज का विस्तार करते हुए असुस जेनफोन मैक्स प्लस को पेश किया है।

ces 2018 asus launches zenFone max plus m1 with Face Unlock feature | CES 2018: Asus ने लॉन्च किया फेस अनलॉक फीचर से लैस Zenfone Max Plus (M1)

asus zenfone max plus m1

Highlightsआसुस के इस फोन को 3 जीबी में पेश किया गया है।फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है, जो 16+8 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आता है।

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी असुस ने 'कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2018' में अपना नया स्मार्टफोन Asus Zenfone Max Plus (M1) लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 229 डॉलर (लगभग 14,500 रुपये) रखी है। आपको बता दें कि इस फोन की बिक्री यूएस में फरवरी से शुरू होगी। हालांकि, भारत में इस फोन की उपलब्धता की कोई जानकारी नहीं है। 

असुस ने अपने मैक्स सीरिज का विस्तार करते हुए असुस जेनफोन मैक्स प्लस को पेश किया है। फोन को दो रंगों में उपलब्ध कराया गया है सिल्वर और ब्लैक।

Asus Zenfone Max Plus (M1) के फीचर्स

फोन में 5.7 इंच का आईपीएस फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है। इसके डिस्प्ले रेजॉल्यूशन 1080×2160 पिक्सल है। इसका ऑस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। फोन में मीडियाटेक MT6750T प्रोसेसर दिया गया है। ये फोन में एंड्रॉयड नॉगट 7.0 पर रन करता है।

आसुस के इस फोन को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। फिलहाल, इसे 3 जीबी रैम वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके दूसरे वेरिएंट के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पायी है। इसका 3 जीबी रैम वाला वेरिएंट 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसके 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 229 डॉलर (लगभग 14,500 रुपये) है। फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड केा जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

आसुस जेनफोन मैक्स प्लस (M1) के कैमरे की अगर बात करें तो फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है, जो 16+8 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आता है। जबकि वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आने वाले असुस के स्मार्टफोन में फेस अनलॉक फीचर को शामिल किया गया है। फोन में पावर बैकअप के लिए 4130mAh की बैटरी भी दी गई है।

Web Title: ces 2018 asus launches zenFone max plus m1 with Face Unlock feature

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे