BSNL के इस प्रीपेड प्लान में 84 दिनों तक मिल रहा है लिमिट लेस कॉलिंग और डेटा, ऐसे उठाएं फायदा

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: November 25, 2019 13:44 IST2019-11-25T13:44:46+5:302019-11-25T13:44:46+5:30

BSNL अपने यूजर्स को ऐसे प्रीपेड प्लान ऑफर कर रही है जिसमें इतनी ही कीमत में दूसरी कंपनियों के प्लान्स की तुलना में ज्यादा फायदे मिलते हैं। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा और कॉल की सुविधा मिलेगी। तो आइए जानते हैं कि क्या है प्लान और क्या फायदें मिलेंगे...

BSNL Prepaid Plan With 84 Days Validity Also Comes With Unlimited Data and calling, Latest Technology News in Hindi  | BSNL के इस प्रीपेड प्लान में 84 दिनों तक मिल रहा है लिमिट लेस कॉलिंग और डेटा, ऐसे उठाएं फायदा

BSNL के इस प्रीपेड प्लान में 84 दिनों तक मिलेगा लिमिट लेस कॉलिंग और डेटा

Highlightsइस प्रीपेड प्लान की सुविधा का लाभ यूजर्स 84 दिनों तक उठा पाएंगेसाथ ही अनलिमिटेड कॉल और रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा भी मिलेगी

सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी BSNL ने जियो और एयरटेल जैसी कंपनियों को टक्कर देने के लिए एक से बढ़कर एक प्रीपेड प्लान बाजार में उतार रही है। ऐसे में कंपनी के यूजर्स की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। कंपनी अपने यूजर्स को ऐसे प्रीपेड प्लान ऑफर कर रही है जिसमें इतनी ही कीमत में दूसरी कंपनियों के प्लान्स की तुलना में ज्यादा फायदे मिलते हैं।

इसी के तहत बीएसएनएल ने ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को अपने साथ जोड़ने के लिए 1,098 रुपये वाला लॉन्ग टर्म प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा और कॉल की सुविधा मिलेगी। तो आइए जानते हैं कि क्या है प्लान और क्या फायदें मिलेंगे...

BSNL का 1098 रुपये वाला प्लान

बीएसएनएल यूजर्स को इस प्लान में बिना स्पीड कम हुए अनलिमिटेड डेटा मिलता है। साथ ही अनलिमिटेड कॉल और रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा यूजर्स को इस प्रीपेड प्लान से रीचार्ज करने पर आप फ्री में बीएसएनएल PRBT का भी मजा ले सकते हैं।

वही, इस प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) की सुविधा का लाभ यूजर्स 84 दिनों तक उठा पाएंगे। यानी कि प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है। बता दें कि कंपनी ने डेटा की स्पीड तय नहीं की है। वहीं, दूसरी तरफ यह प्लान कुछ चुनिंदा सर्कल्स में 375 GB डेटा लिमिट के साथ उपलब्ध है।

दूसरे अट्रैक्टिव प्लान्स भी है मौजूद

बीएसएनएल के 1098 रुपये वाले प्लान के अलावा भी दूसरे प्लान मौजूद हैं जो यूजर्स को अट्रैक्ट करते हैं। इनमें से एक 998 रुपये का प्लान है, जिसमें आपको 210 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। हालांकि इस प्लान में सिर्फ डेटा ही मिलता है।

इसमें आपको रोज 2GB डेटा मिलेगा, यानी पूरी वैलिडिटी तक कंपनी 420GB डेटा देती है।

1 दिसंबर 2019 से महंगे होंगे प्लान

बीएसएनएल ने भी दूसरी कंपनियों की तरह अभी तक अपने टैरिफ प्लान्स के कीमतों के बढ़ने की ज्यादा जानकारी नहीं दी है। गौर करने वाली बात है कि टेलीकॉम सेक्टर में लगातार हो रहे नुकसान की वजह से कंपनी टैरिफ महंगे करने जा रही है।

BSNL के एक वरिष्ठ कर्मचारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर ET टेलीकॉम से कहा, 'हम वर्तमान में अपने वॉयस और डेटा टैरिफ का रिव्यू कर रहे हैं और इसे 1 दिसंबर, 2019 से बढ़ाएंगे।' हालांकि कंपनी ने अभी तक ये नहीं बताया कि टैरिफ में कितनी बढ़ोत्तरी की जाएगी लेकिन कहा कि कुछ हफ्तों में ही सब्सक्राइबर्स को इसकी सूचना दे दी जाएगी।

After Airtel, Jio and Vodafone now BSNL announces tariff hike starting from December, Latest Technology news in Hindi | Jio, Airtel, Vodafone के बाद BSNL यूजर्स को झटका, किया टैरिफ प्लान महंगे करने का ऐलान

ऐसे में ये कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि BSNL भी अपने प्लान्स की कीमत बढ़ाने जा रही है। BSNL को केंद्र की ओर से अक्टूबर में रिवाइवल पैकेज दिया गया था। दरअसल सरकार BSNL और महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) को एक करने की तैयारी कर रही है। इस प्रस्तावित योजना और टैरिफ में बढ़ोतरी से लंबे समय से जूझ रही सरकारी कंपनी को कैश फ्लो बढ़ाने में मदद मिलने की उम्मीद है।

Web Title: BSNL Prepaid Plan With 84 Days Validity Also Comes With Unlimited Data and calling, Latest Technology News in Hindi 

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे